Tamilrockers Leaks Panipat Full movie online to Download: अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत ऑनलाइन लीक हो गई है। तमिलरॉकर्स ने इस घटिया हरकत को अंजाम दिया है। इसी के साथ ही अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि फिल्म के लीक होने से पानीपत के मेकर्स को काफी नुकसान हो सकता है। बॉक्स ऑफिस पर इस वजह से फिल्म के कलेक्शन पर भारी असर पड़ सकता है।
फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा संजय दत्त और कृति सेनन भी हैं। फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा खासा प्रदर्शन कर रहीहै। अब फिल्म के लीक होने से सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ कम होगी ये तो वक्त ही बताएगा। फिल्में लीक होने से मेकर्स के साथ साथ कलाकारों की मेहनत पर भी पानी फिरता है। घटिया प्रिंट पर लीक होने वाली फिल्मों में एक्टर्स की परफॉर्मेंस दिखने में दिक्कतें होती हैं।
ऐसे में कलाकारों का मनोबल भी टूटता है। इससे पहले भी कई सारी फिल्मों को तमिलरॉकर्स ने सॉफ्ट टारगेट बनाया। ऋतिक रोशनकी वॉर(WAR)रिलीज हुई थी। इस फिल्म के साथ भी ऐसा हीहुआ था। पहले दिन ही फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया गया था। हालांकि फिल्म रिलीज से पहले ऋतिक रोशन ने अपने फैंस से गुजारिश की थी कि वह इस तरह के प्रिंट्स को देखना बंद करें और सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाएं।
वहीं ऋतिक के ट्वीट को पढ़ कर दर्शक जवाब देते दिखे थे कि पीवीआर और सिनेमाघरों में टिकट्स इतने हाई होते हैं ऊपर से पॉपकॉर्न के रेट्स भी आसमान छूते हैं । फैंस इस दौरान कहते नजर -कि फिल्में लीक होने की एक वजह ये भी है कि लोग छुपकर ही फिल्म देखने में समझदारी समझते हैं ताकि पैसा बचा सकें। लेकिन असल में इससे फिल्म बनाने वालों पर खासा असर पड़ता है।
पिछले हफ्ते विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म के साथ ये साली आशिकी भी रिलीज हुई थी। तमिलरॉकर्स ने इन दोनों फिल्मों को भी नहीं छोड़ा था और लीक कर डाला था।