scorecardresearch

‘रईस’ एक्ट्रेस माहिरा खान ने की शाहरुख खान की तारीफ तो भड़क गईं पाकिस्तानी सांसद, बोलीं- ‘पैसे के लिए करती हैं चापलूसी’

माहिरा खान ने हाल ही में शाहरुख खान की तारीफ की थी जिस पर पाकिस्तानी सासंद ने एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुनाई हैं।

mahira khan, shahrukh khan
माहिरा खान और शाहरुख खान (image: social media)

माहिरा खान की गिनती पाकिस्तान की सफल एक्ट्रेस में की जाती है। एक्ट्रेस की भारत में भी अच्छी खासी फैंन फॉलोइंग है। साल 2017 में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान संग रईस फिल्म करने के बाद वो पूरे देश में मशहूर हो गईं। इस फिल्म में शाहरुख और माहिरा की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आई थी।

एक्ट्रेस को भारतीय अभिनेताओं संग नजदीकियों के कारण कई बार ट्रोल भी किया है। वहीं हाल ही में रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्ट्स काउंसिल ऑफ पाकिस्तान ने कराची में एक इवेंट रखा था। इसमें माहिरा खान भी शामिल हुईं और उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी।

इसी बीच उन्होंने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की। अब इस पर पाकिस्तान की सत्तारुढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ के सांसद डॉक्टर अफनान उल्लाह खान ने एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुनाई हैं। हालांकि सांसद को उनके बयान पर लोग खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

माहिरा खान ने की शाहरुख खान की तारीफ

दरअसल आर्ट्स काउंसिल ऑफ पाकिस्तान की तरफ से हुए इस इवेंट में माहिरा से पूछा गया कि 2-3 सियासी जमातें चल रही हैं, तो आप किसकी तरफ हैं। इस सवाल को सुनकर पहले तो एक्ट्रेस शांत रही फिर उन्होंने हंसते हुए कहा कि ‘अभी एक फिल्म आई है।’ फिर माहिरा ने कहा कि ‘मैं पठान की तरफ हूं माहिरा ने जवाब में एक तीर से दो निशाने किए। इस दौरान उन्होंने इशारों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी का भी नाम ले लिया।

क्यों माहिरा पर भड़की पाकिस्तानी सांसद

माहिरा खान का यह बयान पाकिस्तानी सांसद को पसंद नहीं आया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को खूब भला-बुरा सुनाया। पाकिस्तानी सांसद डॉक्टर अफनान उल्लाह खान ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘माहिरा खान को मेंटल प्रॉब्लम है और अनवर मकसूद अपनी जिंदगी के इस हिस्से में आकर नशे में हैं। इन दोनों ही बेशर्म किरदारों को पब्लिक की दुआएं मिल रही हैं। माहिरा खान पर तो किताब लिखी जा सकती है।

अफनान ने कहा कि माहिरा पैसों के भारतीय एक्टर्स की चापलूसी करती है।’ सांसद के इस ट्वीट के बाद माहिरा के फैन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतर आए हैं। और पाकिस्तानी सांसद को ट्रोल कर रहे हैं।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 22-03-2023 at 17:08 IST
अपडेट