स्वरा भास्कर ने पाकिस्तान को उसके बड़े दिल के लिए शुक्रिया कहा और ट्वीट किया, ‘इस विनाशकारी समय में पाकिस्तान की सिविल सोसायटी और सोशल मीडिया पर लोग जिस एकजुटता और सहृदयता के साथ खड़े हैं वो देखकर दिल भर आया है। इस सच्चाई के बावजूद कि मुख्यधारा के लोगों और मीडिया ने पाकिस्तानियों का मजाक उड़ाया है उन्हें अपमानित किया है…तुम्हारे बड़े दिल के लिए शुक्रिया पड़ोसी।’
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। संकेत वर्मा नाम से एक यूजर ने स्वरा भास्कर को जवाब दिया, ‘जिसको- जिसको पड़ोस से इतना प्यार आ रहा है कृपया पड़ोस में चली जाए। भारत का उद्धार हो जाएगा और पड़ोस की मिट्टी भी हमारी है.. अपनापन वाली फीलिंग वहां भी आएगी।’
Heartening to see Pakistani civil society & social media reach out in solidarity & kindness to India, during this devastating time.. this despite the fact that our media & mainstream public discourse have consistently mocked & vilified Pakistanis.. Thank u 4 ur bada dil Padosi
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 24, 2021
रोहित सिंह नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘अपने पड़ोस के घर हमेशा के लिए चले जाओ। हम भारतीयों को पाकिस्तानी पड़ोसियों को जरूरत नहीं।’ सुंदरनाथ नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘इनको भारत का बड़ा दिल नहीं दिखा जब भारत पूरी दुनिया को फ्री में वैक्सीन सप्लाई कर रहा था।’
त्रिपाल सिंह चौहान नाम के यूजर ने लिखा, ‘वो लोग हमारे देश में कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार हैं। ऐसे में आप भारत से क्या उम्मीद करती हैं? क्या हम उन्हें धन्यवाद कहें।’ वहीं कुछ यूजर्स स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर उनका समर्थन भी कर रहे हैं। इमरान नाम के एक पाकिस्तानी यूजर ने स्वरा भास्कर को जवाब दिया, ‘आपका स्वागत है मैम।’
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भारत के हालात पर किए गए अपने ट्वीट ने लिखा था, ‘मैं भारत के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि वे कोरोनावायरस की खतरनाक लहर का सामना कर रहे हैं। हम हमारे पड़ोसी और दुनिया में महामारी से पीड़ित सभी लोगों के शीघ्र ठीक होने की कामना करते हैं।’