Pakistan Plane Crash: पाकिस्तान के कराची में विमान हादसा, बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने जताया दुख
Pakistan Plane Crash: पाकिस्तान (Pakistan) के कराची में शुक्रवार को एक यात्री विमान क्रैश हो गया। बॉलीवुड प्रोड्यूसर तनुज गर्ग (Tanujj Garg) ने ट्वीट कर लिखा...

PIA Plane Crash in Karachi: पाकिस्तान (Pakistan) के कराची में शुक्रवार को एक यात्री विमान उतरने से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान क्रैश होने से अब तक 30 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। बीबीसी में छपी खबर के अनुसार इस विमान में 99 लोग थे जिसमें 91 यात्री और चालक दल के आठ लोग सवार थे। इस खबर पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर तनुज गर्ग (Tanujj Garg) ने रिएक्ट किया है।
तनुज गर्ग ने इस घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘दुखद खबर. # PK8303 पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का लाहौर से कराची जा रहा विमान लैंडिंग से एक मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कराची के जिन्ना हवाई अड्डे के पास स्थित मॉडल कॉलोनी में यह कई घरों पर गिरा है।’ तनुज गर्ग ने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है।
More tragic news. #PK8303 (an old #A320 plane, reg: AP-BLD) from Lahore to Karachi crashed a minute before landing.
It’s fallen into several houses in Model Colony, near #Karachi‘s Jinnah airport.
Prayers.#Lahore #PIA #planecrash #aviation pic.twitter.com/eje93oELX9
— TANUJJ GARG (@tanuj_garg) May 22, 2020
बताया जा रहा है कि पंजाब बैंक के चेयरमैन, न्यूज 24 चैनल के प्रोग्रामिंग डायरेक्टर भी इस विमान में यात्रा कर रहे थे। खबरों की मानें तो हादसे से पहले विमान के एक इंजन में आग लग गई थी। कराची एयरपोर्ट के रनवे से महज एक किलोमीटर दूर मॉडल कॉलोनी के इलाके में विमान गिरा। यह पॉश और घनी आबादी वाला इलाका है। विमान काफी कम ऊंचाई पर था। इसलिए भारी नुकसान हुआ और कई मकानों में आग लग गई।
पाकिस्तान की स्थानीय मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक घायलों को जिन्ना अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों में एक सात साल का बच्चा और 50 साल की महिला है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान विमान हादसे पर ट्वीट करके दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने लिखा, मरनेवालों के परिवारों के साथ गहरी संवेदना है, घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।