OTT This Week: मार्च का महीना थियेटर में रिलीज हुई फिल्मों के लिए कुछ खास नहीं रहा। इस महीने ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, मगर अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ ने दर्शकों को निराश किया। वहीं ओटीटी का जलवा बरकरार रहा, इस हफ्ते भी ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं जिसे देखकर आपका वीकेंड जरूर यादगार बन जाएगा।
गैसलाइट Gaslight
सारा अली खान, विक्रांत मेस्सी और चित्रांगदा सिंह जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘गैसलाइट’ 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। यह एक सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री फिल्म है।
अनसीन Unseen
नेटफ्लिक्स पर हॉरर थ्रिलर फिल्म अनसीन 29 मार्च को रिलीज हो रही है। यह फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब यह फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। इस फिल्म में Midori Francis, Jolene Purdy, Missi Pyle, Michael Patrick Lane अहम रोल में हैं।
यूनाइटेड कच्चे United Kacche
सुनील ग्रोवर की कॉमेडी ड्रामा सीरीज ‘यूनाइटेड कच्चे’ जी5 पर 31 मार्च को रिलीज हो रही है। यह सीरीज उन लोगों की समस्याओं को मजेदार अंदाज में दिखाती है जो बिना पेपरवर्क के ब्रिटेन में रह रहे हैं। सीरीज मेंसुनील तेजिंदर टैंगो गिल के रोल में दिखेंगे।
मर्डर मिस्ट्री 2 Murder Mystery 2
एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘मर्डर मिस्ट्री 2’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। यह मिस्ट्री कॉमेडी फिल्म 24 मार्च 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। Jeremy Garelick के निर्देशन में बनी इस फिल्म में Adam Sandler और Jennifer Aniston लीड रोल में हैं।
कॉपी कैट किलर Copycat Killer
कॉपी कैट किलर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह एक जापानी नॉवेल से इंस्पायर्ड चाइनीज वेब सीरीज है। इसमें चूहे बिल्ली की तरह कातिल और प्रोसिक्यूटर के बीच खेल होता है। इस सीरीज को आप 31 मार्च से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
किल बोकसून Kill Boksoon
31 मार्च को नेटफ्लिक्स पर कोरियन फिल्म किल बोकसून भी स्ट्रीम होगी। यह एक क्राइम थ्रिलर मूवी है जिसे Byun Sung-hyun ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जियोन डो-येओन, सोल क्यूंग-गु लीड रोल में नजर आएंगे।