OTT Release this Weekend: ‘कांतारा’ (Kantara) से लेकर ‘यशोदा’ (Yashoda) तक हफ्ते ओटीटी पर कई बहुप्रतीक्षित फिल्में और वेबसीरीज स्ट्रीम होने वाली हैं। सामंथा रुथ प्रभु की ‘यशोदा’ से लेकर आयुष्मान खुराना की ‘डॉक्टर जी’ (Doctor-G) इस वीकेंड ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली हैं। श्रषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ भी ओटीटी पर हिंदी में रिलीज हो रही है। आज हम आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्में और वेबसीरीज की तारीख से लेकर प्लेटफॉर्म का नाम बताने वाले हैं।
कांतारा
इस साल की बहुचर्चित फिल्म’कांतारा'(Kantara) 9 दिसंबर यानी कल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म को पहले अमेजन प्राइम वीडियो पर कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया गया था। जिसके बाद अब नेटफ्लिक्स पर इसे हिंदी बेल्ट के दर्शकों के लिए रिलीज किया जाएगा। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 400.90 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस किया है। फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी।
यशोदा
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) स्टारर ‘यशोदा’ (Yashoda) अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। 9 दिसंबर को फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म एक ऐसी महिला के बारे में है जो अपनी लापता बहन को खोजने के लिए हताशा से एक सरोगेट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहमत होती है। जब हाई-एंड सरोगेट सुविधा के बारे में खुलासे सामने आते हैं तो चीजें बिगड़ने लगती हैं।
डॉक्टर जी
बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करने के बाद आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत की फिल्म ‘Doctor-G’ ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 11 दिसंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी। ये फिल्म एक युवा लड़के की कहानी है जिसे हड्डियों का डॉक्टर बनना है, लेकिन किस्मत उसे स्त्री रोग विशेषज्ञ बना देती है। फिल्म 35 करोड़ के बिजनेस में बनकर तैयार हुई थी और 40.71 करोड़ के कलेक्शन के बाद फिल्म ओटीटी पर आने वाली है।
ब्लर
तापसी पन्नू स्टारर ‘Blurr’ 9 दिसंबर को जी-5 (Zee5) पर रिलीज हो रही है। ये फिल्म तापसी पन्नू के प्रोडक्शन हाउस में बनी पहली फिल्म है और उन्होंने फिल्म में जुड़वा बहनों का अभिनय किया है। फिल्म में तापसी अपनी जुड़वा बहन की मौत का पता लगाती हैं। ये फिल्म साल 2010 में आई स्पेनिश हॉरर फिल्म का रीमेक है।”