OTT Release in March: मार्च का महीना शुरू होते ही ओटीटी पर मनोरंजन का भरपूर तड़का लगने वाला है। धर्मेंद्र और नसीरुद्दीन शाह स्टारर ‘ताज-डिवाइडेट बाय ब्लड’, Alone समेत कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। मार्च का पहला वीकेंड होली से पहले पड़ने वाला है और फिर होली की छुट्टी। ऐसे में घर पर बैठे बोर न हों, इसलिए हम आपको कई फिल्मों और वेब सीरीज के नाम बताने वाले हैं, जो इस महीने ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाले हैं।
‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ /Taj-Devided By Blood
‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’पीरियड ड्रामा है, जो 3 मार्च को Zee5 पर रिलीज हो रही है। इसमें 10 एपिसोड हैं, जो काफी मजेदार होने वाले हैं। इसमें खास बात ये है कि दिग्गज कलाकार भी इसका हिस्सा हैं। धर्मेंद्र इस वेब सीरीज के साथ ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं। इनके अलावा नसीरुद्दीन शाह भी इसमें अकबर के किरदार में नजर आएंगे। अदिति राव हैदरी भी इसका हिस्सा हैं। इस वेब सीरीज की कहानी मुगलों पर आधारित है।
‘अलोन’ /Alone
अलोन 3 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इसकी कहानी कालिदास के जीवन पर आधारित है। कालिदास, वो जो कोरोना महामारी के दौरान कोयम्बटूर से केरल जाने के रास्ते में फंस गया था। इसमें मोहनलाल अहम भूमिका में हैं।
क्रिस रॉक: सेलेक्टिव आउटरेज’/Chris Rock: Selective Outrage
ये एक लाइव वर्ल्डवाइड शो है, जिसे नेटफ्लिक्स टेलीकास्ट करेगा। ऐसा पहली बार होगा जब नेटफ्लिक्स किसी शो को लाइव टेलीकास्ट करेगा। इसमें क्रिस रॉक की रियल टाइम स्टैंडअब कॉमेडी देखने कोमिलेगी। ये नेटफ्लिक्स पर 5 मार्च को स्ट्रीम होगा।
‘गुलमोहर’ /Gulmohar
तमाम वेटेरन एक्टर्स अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहे हैं। शर्मिला टैगोर ने भी ओटीटी पर डेब्यू कर लिया है। शर्मिला टैगोर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली फिल्म ‘गुलमोहर’ में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 3 मार्च को Disney+ Hotstar पर रिलीज हो रही है।
वारिसु
थलापति विजय और रश्मिका मंदाना की ‘वारिसु’ भी 8 मार्च को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। पहले ये फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।
इनके अलावा Rana Naidu 10 मार्च को नेटफ्लिक्स पर, Black Adam 15 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो और ‘चोर निकल के भागा’ 24 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होंगी।