Naatu Naatu Won Oscar Award 2023 Original Song: ऑस्कर अवॉर्ड्स में आज भारत का जलवा रहा। ऑस्कर 2023 में भारत को दो पुरस्कार मिले हैं। एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने इतिहास रच दिया है। फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है। RRR के सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इसके साथ फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ से ‘लिफ्ट मी अप’, ‘टॉप गन मेवरिक’ से ‘होल्ड माए हैंड’, ‘एव्रीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स से दिज इज ए लाइफ और टेल इट लाइक वुमन’ से सॉन्ग ‘अप्लॉज’ को भी नॉमिनेट किया गया था।
इस सभी को कड़ी टक्कर देकर ‘नाटू-नाटू’ ने बाजी मारी है और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में ऑस्कर अपने नाम किया है। अवॉर्ड को जीतने के बाद अब मेकर्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। नाटू-नाटू गाने ने एक बार फिर देश को प्राउड फील कराया है।
राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने मिलकर गाया गाना
आपको बता दें कि ‘नाटू नाटू’ गाने को राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने मिलकर गाया है। इस गाने का लिरिकल वर्जन 10 नवंबर, 2021 को रिलीज किया गया था। लेकिन पूरा वीडियो सॉन्ग 11 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुआ था। इसी गाने के तमिल वर्जन को ‘नाटू कोथू’, कन्नड़ में ‘हल्ली नाटू’, मलयालम में ‘करिनथोल’ और हिंदी वर्जन में ‘नाचो नाचो’ के नाम से रिलीज किया गया। इस गाने में एक्टर्स रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर ने डांस किया है और गाने की कोरियाग्राफी प्रेम रक्षित ने की है।
भारत ने जीते दो-दो ऑस्कर
भारत को साल 2023 में पहली बार ऑस्कर मिला और एक नहीं बल्कि दो-दो अवॉर्ड देश ने अपने नाम किए हैं। एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू के अलावा गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंजाल्विस की फिल्म ‘द एलिफेंट विस्पर्स’ को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है। यह एक शॉर्ट फिल्म है। इसे बेस्ट डॉक्युमेंट्री की शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। यह एक कहनी एक जानवरों और इंसानों के बॉन्ड पर आधारित है।
अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय फ़िल्म जगत के साथ पूरे देश के लिए ये गर्व का पल है। अपने शानदार गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर RRR फिल्म की पूरी टीम को बधाई। वहीं चिरंजीवी ने भी आरआरआर की टीम को बधाई दी है।