एलेन डीजेनर्स के शो पर दीपिका पादुकोण ने बताया कैसे हुई विन डीजल से पहली मुलाकात
इसके बाद दीपिका ने हॉलीवुड हंक से मिलने की घटना के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने कहा- विन डीजल को लॉस एंजिलिस में पता चला कि मैं टोरोंटो में हूं और उन्होंने कहा कि मुझसे मिलने के लिए आओ।

दीपिका पादुकोण ने ट्रिपल एक्स के साथ हॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू की शुरुआत कर ली है। दुनिया के मशहूर चैट शो एलेन डीजेनर्स के शो डेब्यू करते हुए तमाशा की एक्ट्रेस ने कहा- दरअसल मैंने दो-तीन साल पहले फास्ट एंड फ्यूरियस 7 के लिए ऑडिशन दिया था। लेकिन पता नहीं किस कारण की वजह से वो काम नहीं कर पाया। और मुझे लगता है कि उस ऑडिशन की वजह से लोगों को मैं याद थी। उसके बाद एक साल पहले मुझे पैरामाउंट पिक्चर्स की तरफ से फोन आया और कहा कि वो एक फिल्म की कास्टिंग कर रहे हैं। जिसके लिए मुझे आकर निर्देशक डीजे कारुसो से मिलना होगा। इसके बाद दीपिका ने हॉलीवुड हंक से मिलने की घटना के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने कहा- विन डीजल को लॉस एंजिलिस में पता चला कि मैं टोरोंटो में हूं और उन्होंने कहा कि मुझसे मिलने के लिए आओ। इसलिए रात की फ्लाइट लेकर मैं विन डीजल से मिलने के लिए लॉस एंजिलिस गई। अचानक आधी रात को हमने 45 मिनट का प्रोफेशनल फोटोशूट किया और मैं सोच रही थी कि ये हो क्या रहा है।
दीपिका ने लाइव दर्शकों से कहा- मुझे अभी तक नहीं पता था कि मुझे पार्ट मिला है या नहीं। विन ने उस फोटो को उठाया। मैंने कहा कि मुझे उम्मीद है अगर आपने यह फोटो उठाई है तो इसका मतलब है कि मैं फिल्म में काम कर रही हूं। विन ने कुछ नहीं कहा। व्हाइट कलर की ड्रेस पहने मस्तानी काफी खूबसूरत लग रही थीं। 31 साल की एक्ट्रेस ने प्रियंका चोपड़ा के दो महीने बाद इस मशहूर चैट शो में डेब्यू किया है।
.@DeepikaPadukone made her US talk show debut to possibly tell me if she's dating Vin Diesel. pic.twitter.com/aNTsHKDcxs
— Ellen DeGeneres (@TheEllenShow) January 18, 2017
बता दें कि इंटरनेशनल लोकप्रिय चैट शो ‘द एलेन डिजेनर्स शो’ में पहली बार शामिल हुईं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इस बात का खुलासा किया है कि वह हॉलीवुड के एक्शन अभिनेता विन डीजल के प्रति बेहद आकर्षित हैं। उन्होंने बताया कि वे विन डीजल को इतना पसंद करती हैं कि उन्होंने अपने मन ही मन में विन डीजल के साथ ‘अद्भुत बच्चे’ पैदा होने की बात भी सोच ली है।
https://www.youtube.com/watch?v=IbWZaTs_-C4&app=desktop
जब शो की मेजबान एलेन डिजेनर्स ने दीपिका से जब फिल्म xXx: Return of Xander Cage के को-स्टार के साथ पर्दे पर शानदार केमेस्ट्री का राज पूछा तो उन्होंने यह बात कही। मंगलवार को इस एपिसोड की शूटिंग की गई। एलेन ने अभिनेत्री से विन और उनके बीच ‘रोमांस’ के बारे में पूछा तो दीपिका ने भी कहा, आग के बिना धुआं नहीं उठता!
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।