NSE ने शेयर की मौनी रॉय की तस्वीरें, बाद में कर दी डिलीट; यूजर्स दे रहे मज़ेदार रिएक्शन
शनिवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अपने ट्विटर हैंडल से मौनी रॉय की कुछ तस्वीरें शेयर कर दी। हालांकि बाद में मानवीय भूल बताते हुए उन सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया गया लेकिन यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने लगे और कहने लगे कि शनिवार को भी बच्चों से काम करवाने पर यही...

तकनीक के इस ज़माने में मानवीय भूल से कुछ गलतियां ऐसी हो जाती है जिसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के साथ। NSE के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से मौनी रॉय की ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहने कुछ तस्वीरें शेयर की गई और लिखा गया कि वो सैटर्डे का तापमान बढ़ा रही हैं। मौनी रॉय को देख सांसे थम जा रही है।
हालांकि बाद में NSE की तरफ से माफी मांगते हुए इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। उनकी तरफ से ट्विटर पर लिखा गया, ‘आज NSE के हैंडल पर कुछ अनवांटेड तस्वीरें पोस्ट हो गई थीं। ये एक मानवीय भूल थी जो NSE अकाउंट को चलाने वाले एजेंसी की तरफ से हुई थी, ये किसी तरह की हैकिंग नहीं थी। हमारे फॉलोअर्स को हुई असुविधा के लिए हमें दिल से खेद है।’
लेकिन मौनी रॉय का जो फोटो शेयर किया गया इस पर ट्विटर यूजर्स ने मज़ेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए। किम नाम के यूज़र ने लिखा, ‘मेरा सवाल ये है कि वो रंगीन आदमी कौन था?’ राजे शिवराज ने लिखा, ‘उम्मीद है जिस आदमी ने ये किया, उसे निकाला नहीं गया होगा। हर शनिवार को एक पोस्ट ऐसा करने के बारे में क्या ख्याल है?’
Today there was an unwanted post on NSE handle at 12:25 p.m. It was a human error made by the agency handling NSE account and there was no hacking. Our sincere apologies to our followers for the inconvenience caused.
— NSEIndia (@NSEIndia) January 9, 2021
राहुल सिंह ने लिखा, ‘तुम्हारा भी ट्विटर हैंडल कोई MCA (मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लिकेशन) वाला चलाता है क्या?’ अतुल कुलकर्णी ने लिखा, ‘नहीं नहीं, क्षमा मांगने की कोई जरूरत नहीं। वो बहुत ही अच्छा पोस्ट था। हमें काफी अच्छा लगा।’
For those who don’t know pic.twitter.com/cbXvDYF14D
— NW | Shadowban (@nilsxwillam) January 9, 2021
नरेश जोशी ने लिखा, ‘बच्चों को शनिवार को भी काम करवाओगे तो ऐसा हो होगा NSE भाई। ये कोई मानवीय भूल नहीं है, बच्चों का फ्रस्ट्रेशन है।’ संजय राउत ने लिखा, ‘जनता का पैसा सही हाथों में है क्या? प्रधानमंत्री जी ये लोग आपके लिए कठिनाइयां खड़ी कर सकते हैं। LIC और दलाल स्ट्रीट पर सफाई अभियान करना चाहिए।’
ईश्वर नाम के यूज़र ने लिखा, ‘नहीं, कोई असुविधा नहीं हुई, इस तरह के पोस्ट हर सैटर्डे और संडे एंटरटेनमेंट के मकसद से करते रहें।’ अभिषेक वर्मा ने लिखा, ‘आपके ऑडिटर्स ने इससे पहले कई गलतियां की हैं, क्या आपको उसका कोई पछतावा है?’ आई एम नाम से ट्वीट किया गया, ‘तुम्हारी मिस्टेक मिस्टेक, हमारी मिस्टेक पैनाल्टी।’