स्वरा भास्कर इन दिनों सपा नेता फहद अहमद संग शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने वलीमा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि जो लहंगा उन्होंने पहना है वह पाकिस्तान से बनकर आया है। लहंगे को पाकिस्तानी डिजाइनर अली जीशान ने डिजाइन किया है। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनके वलीमा का जोड़ा लाहौर से दुबई होते हुए बॉम्बे, दिल्ली और आखिर में बरेली लाया गया है।
स्वरा के लहंगे की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। लेकिन आपको बता दें कि उनके वलीमा का ये जोड़ा ही खास नहीं है, उनका मंगलसूत्र भी इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके मंगलसूत्र की कीमत लाखों में है और उसका अलग महत्व है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस के मंगलसूत्र का तमिल संस्कृति से संबंध है। इसे थाली कहते हैं। क्योंकि स्वरा के पिता आंध्रप्रदेश से हैं तो उनकी बेटी ने अपनी शादी के बाद ये खास तरीके का मंगलसूत्र पहना है।
स्वरा की शादी की साड़ी भी है खास
स्वरा ने दिल्ली में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की थी। जिसमें वह लाल रंग की बनारसी साड़ी में नजर आ रही थीं। उनकी ये साड़ी काफी चर्चा में है, क्योंकि इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। लाल रंग की साड़ी में गोल्डन जरी का काम हुआ था। इस साड़ी के साथ स्वरा ने गोल्ड ज्वेलरी पहनी थी।
स्वरा के शादी के फंक्शन कई दिनों से चल रहे हैं और काफी खास हैं। उन्होंने अपनी हल्दी भी काफी खास तरीके से की, दोनों के दोस्त और परिवारवालों ने जमकर होली खेली। इसमें स्वरा ने व्हाइट और येलो सूट पहना था। इसके अलावा महंदी पर एक्ट्रेस ने ऑरेंज सूट पहना था, जिसपर गोल्डन वर्क था। दिल्ली वाले रिसेप्शन में स्वरा ने डार्क ग्रीन शरारा पहना था।