‘मेरे साथ जो हुआ वो..’ लाइव इंटरव्यू में इमोशनल हो गईं नोरा फतेही, छलका आंखों से दर्द, देखें वीडियो
नोरा ने पोस्ट में कहा- 'यकीन मानिए इन्होंने मुझे बहुत खुश किया, मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि आप लोग मुझसे एक ह्यूमन लेवल पर..

‘साकी साकी गर्ल’ नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेहद इमोशनल नजर आ रही हैं। नोरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए फैंस के लिए लंबा चौड़ा कैप्शन भी पोस्ट किया है। वीडियो में नोरा दिखाई देती हैं जो कि एक इंटरव्यू देती दिख रही हैं।
वीडियो में नोरा अपने स्ट्रगल से जुड़ी कई बातें उजागर करती हैं और कहती हैं मेरे साथ जो हुआ है अगर वह किसी और के साथ हुआ होता तो शायद वह बिखर जाता। नोरा बताती हैं कि कैसे उन्होंने खुद को अपने मुश्किल दौर में संभाला। वहीं उन्हें इस बीच बहुत बुरे किस्म के लोग भी मिले।
इसे शेयर करते हुए नोरा कहती हैं- ईमानदार और सच से भरे मेरे कई इंटरव्यू में से एक इंटरव्यू। मैंने आपके सारे मैसेज और कमेंट्स पढ़े।’ देखें वीडियो:-
View this post on Instagram
नोरा ने पोस्ट में कहा- ‘यकीन मानिए इन्होंने मुझे बहुत खुश किया, मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि आप लोग मुझसे एक ह्यूमन लेवल पर0 इस कदर जुड़ गए। और मुझे समझने की भरपूर कोशिश की। कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने मेरी स्टोरी के साथ सरोकार रखाऔर रिलेट किया। मेरी सोच और मेरी फीलिंग्स को समझा।’
नोरा ने लिखा- ‘कई लोगों ने कहा कि वह मेरी इस कहानी से इंस्पायर हुए हैं। ये बात है जो मुझे मजबूतबनाती है औऱ स्ट्रेंथ देती है। मुझे विश्वास दिलाती है कि मैं कर सकती हूं जिससे की मैं अपने रास्ते पर बेधड़क चल पा रही हूं। अपने सपनों को पूराकरने के लिए मैं आगे बढ़ती जा रही हूं। पॉजिटिविटी के साथ, आशा के साथ। हम ऐसे चलें तो हमें वो मिलता है जो हम करना चाहते हैं।’
नोरा ने आगे कहा-‘ मैं कहना चाहूंगी थैंक्यू उन लोगों को जिन्होंने अपना कीमती समय निकाल कर जेन्युएनली मेरा इंटरव्यू देखा और मेरे सफर की इज्जत की। मेरे विचारों को एडमायर किया। मैं हमेशा कहती हूं कि मैं इसकी शुक्रगुजार हूं और खुद को लकी मानती हूं कि मैं आप लोगों से कनेक्ट हो पाई। और अब ग्लोबल लेवल पर लोगों तक पहुंच बना रही हूं।’