आरती सक्सेना
कई नामी-गिरामी सितारे गंभीर बीमारियों के शिकार हैं। बावजूद इसके वे अपने काम के प्रति ईमानदारी दिखाते हुए फिल्मों में पूरी तरह सक्रिय हैं। साथ ही अपनी बीमारी का भी इलाज करवा रहे हैं। साथ ही दर्शकों को इस बात से भी अवगत करा रहे हैं कि हर बीमारी का इलाज है अगर उसे सही ढंग से और समय रहते किया जाए। पेश है इसी सिलसिले पर एक निगाह…
एक समय था जब फिल्मी कलाकार अपनी बीमारी अपनी शादी की तरह छुपाते थे ताकि उनकी बीमारी उनकी शादी उनकी सफलता या शोहरत के आड़े ना आए। कई सारे प्रसिद्ध फिल्मी सितारों ने अपनी बीमारी का खुलासा मरते दम तक नहीं किया। कोई नहीं जान पाया कि हंसते मुस्कुराते चेहरों के पीछे कितना दर्द छुपा है, ठीक उसी तरह जैसी साज की धुन सबने सुनी, साज पर क्या गुजरी किसी ने ना जाना।
राजकुमार, दिलीप कुमार, साधना,मुमताज, संजीव कुमार ,अमजद खान, फिरोज खान, शशि कपूर जैसे कई कलाकार गंभीर बीमारी के कारण दुनिया को अलविदा कह गए। मगर उनकी बीमारी को लेकर कभी बहुत ज्यादा बात नहीं हुई। लेकिन जैसे-जैसे सोशल मीडिया के जरिए कलाकार और प्रशंसकों की दूरी कम होती गई तो ऐसे में कलाकारों ने अपनी अन्य उपलब्धियों के अलावा अपनी बीमारियों का भी खुलकर जिक्र किया और अपनी बीमारी छुपाने की बजाय लोगों को उससे अवगत कराया।
दीपिका पादुकोण, मनीषा कोइराला, ऋषि कपूर, संजय दत्त सोनाली बेंद्रे जैसे नामी-गिरामी कलाकारों ने जब लोगों के सामने अपनी बीमारी का जिक्र खुले तौर पर किया तो उनके प्रशंसक भी इन बीमारियों को लेकर सतर्क हुए। जिसके बाद नियमित तौर पर शारीरिक परीक्षण और किसी भी बीमारी से ना डरते हुए डाक्टर के पास जाकर उस बीमारी की जानकारी लेकर इलाज करने तक कई सारे लोग जागरूक हुए।
सलमान खान ट्राइजैमिनल न्यूरालीजिया नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। जिसमें अक्सर गालों और जबड़ों में असहनीय दर्द का अनुभव होता है। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन मायेसथेनियान ग्रेविस नामक बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बीमारी में मांसपेशियों को नुकसान पहुंचता है जो आखिर में कमजोरी का कारण बन जाता है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन हेपेटाइटिस, अस्थमा और टीबी से पीड़ित हो चुके हैं।
ऋतिक रोशन क्रानिक सबड्यूरल हेमेटोमा बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी में अक्सर सिर में असहनीय दर्द और कान में दर्द होता रहता है। रणधीर कपूर डाइमेंशिया बीमारी की शुरुआती चरण में हैं जो कि दिमाग से जुड़ी है, जिसमें भूलने की आदत, भावनाओं पर नियंत्रण ना हो पाना, व्यक्तित्व में बदलाव आना शामिल है। अभिनेत्री इलियाना डिक्रूजा बाडी डिसमोरफिया से पीड़ित हैं।
इस बीमारी के तहत इनसान को अपने शरीर के अंदर ही बीमारियां होने का भ्रम होता है इसकी वजह से अपने आपको आईने में देखना भी पसंद नहीं करते। सुष्मिता सेन एडिसन नामक बीमारी से ग्रस्त हं।ै यह बीमारी पूरे शरीर को खोखला कर देती है। लेकिन सुष्मिता ने हार नहीं मानी और इस बीमारी का इलाज कराया। आज वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और डाक्टर की देखरेख में हैं ताकि फिर से इस बीमारी की चपेट में न आएं। शाहरुख खान पीठ दर्द से परेशान है जिसका इलाज वह कई सालों से करवा रहे हैं।
इसके अलावा जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अवसाद से पीड़ित हैं तो प्रियंका चोपड़ा अस्थमा की बीमारी है। अनुष्का शर्मा एंजाइटी डिसआर्डर की बीमारी से ग्रस्त हैं, कलाकार सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर हो चुका है। यह कैंसर का सबसे गंभीर रूप माना जाता है, अभिनेता संजय दत्त भी कैंसर की चपेट में आ चुके हैं। उनका कैंसर चौथे चरण पर पहुंच चुका था ,जिसके बाद वे इलाज के लिए विदेश गए थे।
कलाकारों द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी का जिक्र करने की वजह से आम लोग भी इससे अवगत हो रहे हैं। और शारीरिक तौर पर सचेत भी हो रहे हैं। कमल हासन, बंगाली अभिनेता सोहम , पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान मधुमेह से पीड़ित हैं। सोनम कपूर पीसीओडी बीमारी से भी ग्रस्त हैं। परंतु यह सारे कलाकार बीमारियों से निराश होने के बजाय उसका सामना करते हुए जीवन में आगे बढ़ रहे हैं।