अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में आगे लिखा #WeWantEncounterofTaufeeq (हम तौसीफ का एनकाउंटर चाहते हैं)। फ्रांस की राजधानी पेरिस में टीचर की हत्या के वक्त भी अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। कंगना ने ट्वीट में लिखा था,’हिंदुओं की जिंदगी मायने नहीं रखती, पश्चिमी देश द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 5-6 मिलियन यहूदियों के नरसंहार पर आज भी फिल्में बना रहे हैं। इसलिए यह घटना दोबारा नहीं हुई। हमें नहीं पता कि सैकड़ों वर्ष की गुलामी में कितने हिंदुओं का नरसंहार हुआ। यह आंकड़ा द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान यहूदियों के नरसंहार से 100 गुना भी हो सकता है।’
कंगना ने कहा- ‘निकिता रानी लक्ष्मी बाई या पद्मावती से कम नहीं थी। उन लोगों के साथ जाने से बेहतर उसने मौत का रास्ता चुना। देवी निकिता हर हिंदू महिला का गर्व है।’
बता दें, हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में एक युवक ने कॉलेज से पेपर देकर निकल रही युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। अग्रवाल कॉलेज से पेपर देकर निकल रही निकिता तोमर की तौसीफ नाम के युवक ने हत्या कर दी। निकिता तोमर के पिता मूलचंद तोमर ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए तौसीफ द्वारा बेटी पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डालने का आरोप भी लगाया।
देवी निकिता ने जो किया वो जौहर सी कम नहीं, वो मिट गयी मगर मर नहीं सकती, हम निकिता का ये बलिदान कभी नहीं भूलेंगे, मैं भारत सरकार से बिनती करती हूँ की देवी नीरजा की तरह देवी निकिता को भी ब्रेवरी अवार्डस से सुसज्जित किया जाए
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 28, 2020
ट्वीट और इंटरव्यू के माध्यम से सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने को लेकर बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट मुंबई पुलिस को कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश भी दे चुकी है। हरियाणा के बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता तोमर की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दिनदहाड़े छात्रा निकिता की हत्या के बाद लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है।
Nikita’s bravery is no less than Rani LaxmiBai or Padmavati, jihadi murder was obsessed with her he kept asking her to come with her if she wanted to live she could have given in to his lust she chose to die instead, Devi Nikita rose for every Hindu woman’s dignity and pride. https://t.co/nY0jzKFUmD
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 28, 2020
निकिता की हत्या के बाद गुस्साए लोग हाईवे पर प्रदर्शन करने लगे थे। लोगों ने जल्द से जल्द निकिता तोमर के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। वैसे निकिता हत्याकांड के दोनों आरोपियों तौसीफ और रेहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर दो दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। बताया जा रहा तौसीफ ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।