निया शर्मा का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर मचा रहा धूम, एक दिन में 1 लाख 90 हजार लोगों ने देखा
दुनिया में एशिया की 50 सबसे ज्यादा सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहीं निया शर्मा का एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब देखा जा रहा है।

दुनिया में एशिया की 50 सबसे ज्यादा सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहीं निया शर्मा का एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में निया सिल्वर ड्रेस में हॉट मूव्स करती नजर आ रही हैं। निया ने फोटोग्राफर्स को शुक्रिया अदा करते हुए लिखा- फोटुवालाज शुक्रिया इस वीडियो के लिए। उन्होंने श्रद्धा मिश्रा और टोनी कक्कड़ को इस तस्वीर में टैग किया है। उन्होंने लिखा- आखिरकार तुम्हें टैग कर रही हूं नेहा मिश्रा और टोनी कक्कड़। लव लव।
यह वीडियो निया के लिए उनके टोनी कक्कड़ के साथ आने वाले म्यूजिक वीडियो के लिए एक अच्छा प्रमोश्नल टूल साबित हो रहा है। अपने म्यूजिक वीडियो के बारे में बताते हुए निया ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा- यह डेली सोप्स की तुलना में मेरे लिए पूरी तरह से एक नई चीज है। निजी तौर पर कहूं तो मुझे म्यूजिक वीडियोज बहुत पसंद हैं और मुझे इसके लिए हां कहने में 5 मिनट भी नहीं लगे। उन्होंने कुछ ही वक्त पहले अपने वीडियो से जुड़ी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी। तस्वीर में निया और टोनी साथ में नजर आ रहे हैं।
निया के फैन्स विश्व स्तर पर उनके वीडियो का इंतिजार कर रहे होंगे। लेकिन जहां तक निया की खुद की पसंद का सवाल है तो वह सिर्फ हिंदी ही नहीं अंग्रेजी म्यूजिक वीडियो करने में भी इंट्रेस्टेड हैं।
https://www.instagram.com/p/BP26pxqDJY-/?taken-by=niasharma90
https://www.instagram.com/p/BP7Xt8uDcrV/?taken-by=niasharma90
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।