‘राहुल जी दूसरों के घोंसले में अंडा देते हैं..’ गुस्से में बिफरते हुए संबित पात्रा ने राहुल गांधी को बताया मेहनत न करने वाली कोयल, बोले- 5 दिनों पहले की थी ये भविष्यवाणी
संबित पात्रा यहां उस बात का जिक्र कर रहे हैं, जब एक चैनल की लाइव डिबेट के दौरान उन्होंने राहुल गांधी को कोयल बुलाया था जिसे मेहनत नहीं करनी होती। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी अपना ...

बीजेपी नेता संबित पात्रा राहुल गांधी पर निशाना साधने से कभी नहीं चूकते। इस बार भी उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है। राहुल गांधी एक तरफ किसानों के मुद्दे को लेकर काफी एक्टिव थे। लेकिन 27 दिसंबर को वह अब इटली के लिए उड़ान भर चुके हैं। ऐसे में राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर आ रखे हैं। बीजेपी स्पोक्सपर्सन संबित पात्रा ने राहुल गांधी को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- ‘5 दिनों पहले जो भविष्यवाणी की थी वो आख़िर सत्य हुआ। गए “राहुल” मिलान …’
संबित पात्रा यहां उस बात का जिक्र कर रहे हैं, जब एक चैनल की लाइव डिबेट के दौरान उन्होंने राहुल गांधी को कोयल बुलाया था जिसे मेहनत नहीं करनी होती। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी अपना काम निकाल कर छुट्टी पर चले जाते हैं। वह दूसरों के घोंसले में अंडा देते हैं।
इस वीडियो में संबित पात्रा कहते हैं- ‘आपने सुनी होगी कोयल वाली कहानी! एक कोयल है, कोयल एक पक्षी होती है। वह हमेशा छुट्टी पर रहती है आराम से वह जाकर दूसरे के घोंसले में अंडा दे देती है। अपना घोंसला नहीं बनाती वो, इतना मेहनत कौन करेगा? दूसरे के घोंसले में अंडा देती है। जब अंडा फूट जाता है तो चिड़िया बोलती है अरे तो कोयल का है। वो फिर चोंच मारके भगाती है।’
5 दिनो पहले जो भविष्यवाणी की थी वो आख़िर सत्य हुआ।
गए “राहुल” मिलान … pic.twitter.com/EUEt3DJkdm— Sambit Patra (@sambitswaraj) December 28, 2020
बीजेपी प्रवक्ता आगे कहते हैं- ‘ये राहुल गांधी जी वही कोयल हैं। ये अपना मेहनत करके कभी अपना घोंसला नहीं बनाएंगे। वहां तो उनके घर में लड़ाई हो रही है अध्यक्ष कौन बनेगा? यहां जिनके घोंसले बने हैं, बिचारे किसान बैठे होंगे। वहां जाकर बैठ जाएंगे। वहां बैठकर अंडा देकर आ जाएंगे। और फिर बस होगया और छुट्टी में। मैं लिखकर दे रहा हूं, न्यू इयर आ रहा है.. ये मिलेंगे नहीं देखिएगा। हवाईजहाज रेडी है।’
बता दें, राहुल गांधी कांग्रेस इटली के लिए कतर एयरवेज की उड़ान से रविवार को दिल्ली से रवाना हुए। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि राहुल निजी दौरे पर इटली के मिलान शहर गए हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।