Zindagi Na Milegi Dobara, Abhay Deol, Farhan Akhtar: अभय देओल ने ऋतिक रोशन और फरहान अख्तर के साथ फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा में जबरदस्त काम किया था। बाकी दो एक्टर्स के साथ अभय मेन लीड रोल में थे। लेकिन अवॉर्ड फंक्शन्स के दौरान उन्हें इस फिल्म के लिए सपोर्टिंग एक्टर का टैग दिया गया। इस बात से अभय खफा थे और ये भड़ास उन्होंने तब निकाली थी, जब सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था। सुशांत की मौत पर दुख जताते हुए एक्टर ने कहा था- ‘ये मेरे साथ भी हो चुका है।’
अब अभय के उस कमेंट पर फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा के एक्टर फरहान अख्तर ने भी अभय देओल को जवाब दिया है। फरहान ने अभय से कहा कि ऐसा लगता है कि वह गलत प्रोफेशन में आ गए हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक- फरहान अख्तर ने अभय पर कमेंट करते हुए कहा कि-‘आप लगातार रैट रेस (चूहों की दौड़) के बारे में सुन रहे हैं। हर कोई एक दूसरे से लड़ रहा है। देखिए फैक्ट ये है कि आपको खुद पर विश्वास होना चाहिए। आपको सिंसियरली काम करना चाहिए। हार्ड वर्क करना चाहिए।’
फरहान ने आगे कहा- ‘अगर ये क्षेत्र आपका पसंदीदा है, तो इसके लिए काम करें। मुझे लगता है आप गलत प्रोफेशन में हैं। आप इसके लिए यहां नहीं हैं। आप यहां एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर, म्यूजिक कंपोजर बनने आते हैं। या फिर आप रिएलिटी स्टार बनने आते हैं। आप इसी लिए आए हैं? मैं नहीं जानता ..शायद स्टार?’ अभय देओल ने बताई इंडस्ट्री की हालत तो ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान ने किया कमेंट, फैंस कर रहे ट्रोल
बता दें, साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में एक्टर अभय देओल ने तीन दोस्तों में से एक दोस्त का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। लेकिन फिल्म में एक्टर्स को अवॉर्ड देते समय बाकी फिल्म की कास्ट को मेन लीड और अभय को सपोर्टिंग रोल में नॉमिनेट किया था। इसको लेकर एक्टर अभय देओल ने लिखा- ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के टाइटल को मैं हर रोज जीता हूं। अपने स्ट्रेस को कम करने के लिए भी मैं ये फिल्म कई बार देखता हूं।’
अभय ने आगे लिखा था-‘मैं इस बात को यहां मेंशन करना चाहूंगा कि सारे अवॉर्ड फंक्शन ने मुझे काफी डिमोट किया था उस वक्त। फरहान , ऋतिक औऱ कैटरीना को मेन लीड रोल कहा गया था, जबकि मुझे ‘सपोर्टिंग एक्टर’ का दर्जा मिला। तो इंडस्ट्री का अपना ही लॉजिक है। ये फिल्म थी एक आदमी और महिला पर जो एक दूसरे से प्यार करते हैं, उस आदमी के दोस्त बहुत सपोर्टिव हैं। ऐसे में वो अपनी जिंदगी का एक अहम फैसला लेता है। इंडस्ट्री लॉबी में लोग आपके अगेंस्ट क्यों हो जाते हैं? बेशर्मी के साथ… मैंने भी अवॉर्ड फंक्शन्स का बॉयकॉट कर दिया है। लेकिन फरहान इससे बिलकुल संतुष्ट हैं। कल्की ने फिल्म ने बहुत अच्छा काम किया था।’