Happy Birthday Neil Nitin Mukesh: बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश 15 जनवरी को 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। नील, हिंदी सिनेमा के मश्हूर सिंगर नितिन मुकेश के बेटे हैं। उनके दादा का नाम मुकेश था और वह भी प्रसिद्ध सिंगर थे। नील के नाम के आगे वह अपने पिता और दादा का नाम लगाते हैं। उनके नाम की कहानी काफी दिलचस्प है। उनका नाम स्वर की कोकिला, दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने रखा था।
लता मंगेशकर ने देखते ही रख दिया था नाम
नील का जन्म साल 1982 में हुआ था और कई फिल्मी हस्तिंया और फिल्म जगत से जुड़े लोग उनके परिवार को बधाई देने पहुंचे थे। लता मंगेशकर भी उनके दादा मुकेश की जानकार थी और उन्हें बधाई देने गई थीं। सभी जानते हैं कि नील बेहद हैंडसम हैं और देखने में अंग्रेस जैसे दिखते हैं। लता मंगेशकर ने उन्हें जैसे ही देखा उन्होंने कहा कि ये तो अंग्रेजों की तरह गोरा है इसका नाम नील रख दो। दरअसल लता ने ये नाम चांद पर कदम रखने वाले पहले व्यक्ति नील आर्मस्ट्रॉन्ग पर रखा था।
बचपन में ही शुरू कर दी थी एक्टिंग
नील ने भले ही साल 2007 में आई श्रीराम राघवन की क्राइम थ्रीलर फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ से अपने फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया हो, लेकिन वह बचपन से ही एक्टिंग कर रहे हैं। उन्होंने 1989 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम शुरू कर दिया था। उन्होंने फिल्म ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ में गोविंदा के बचपन का रोल किया था।
इसके बाद वह ‘आ देखो जरा,’ ‘जेल,’ ‘लफंगे परिंदे’, ‘प्लेयर’ और ‘3-जी’ जैसी कई फिल्मों में लीड रोल में नजर आए। उन्होंने न केवल हीरो बल्कि विलेन के भी रोल किए। दर्शक ने उन्हें विलेन के किरदार में ज्यादा पसंद किया।
खबरों की मानें नील जल्दी ही मलयालम फिल्म में नजर आने वाले हैं। जिसे अरुण गोपी ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में नील के साथ दिलीप और तमन्ना हैं। इससे पहले भी वह साउथ इंडियन फिल्म ‘कथ्थी’ और ‘साहो’ में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और प्रभास मुख्य भूमिका में थे।