Neha Kakkar इस पंजाबी सिंगर से करने जा रहीं शादी? सामने आई तारीख, ये होगा वेन्यू!
Neha Kakkar Wedding Date and Venue: इससे पहले नेहा कक्कड़ शो इंडियन आइडल में आदित्य नारायाण के साथ शादी को लेकर भी सुर्खियों में थीं। तो वहीं इंडियन आइडल 10 के दौरान नेहा कक्कड़ हिमांश कोहली के..

Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ अकसर कभी इंडियन आइडल शो में रोने को लेकर तो कभी बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप को लेकर खबरों में रहती हैं। अब खबर आ रही है कि नेहा कक्कड़ शादी करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा कक्कड़ पंजाबी सिंगर और एक्टर रोहनप्रीत सिंह से शादी करने जा रही हैं। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर के महीने में ही नेहा कक्कड़ सिंगर रोहनप्रीत से शादी कर सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक नेहा और रोहनप्रीत की शादी 24 अक्टूबर को दिल्ली में होगी। दो हफ्तों के बाद नेहा कक्कड़ लॉकडाउन ड्रीम वेडिंग करने जा रही हैं।
बता दें, इससे पहले नेहा कक्कड़ शो इंडियन आइडल में आदित्य नारायाण के साथ शादी को लेकर भी सुर्खियों में थीं। तो वहीं इंडियन आइडल 10 के दौरान नेहा कक्कड़ हिमांश कोहली के साथ रिलेशनशिप में थीं। ब्रेकअप के बाद नेहा काफी मायूस हो गई थीं जिस वजह से वह सोशल मीडिया पर क्रीपी औऱ दुखी पोस्ट शेयर करने लगी थीं।
वहीं रोहनप्रीत की बात करें तो सिंगर और एक्टर रोहन को शो ‘मुझसे शादी करोगी’ में सना यानी शहनाज गिल को शादी के लिए मनाते देखा गया था। शो में रोहनप्रीत की रोमांटिक साइड काफी देखने को मिली थी।
https://www.instagram.com/p/CFgZx3cnifk/?
नेहा कक्कड़ के साथ रोहनप्रीत ने कुछ पोस्ट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए हैं, जिनमें दोनों साथ बेहद खुश दिख रहे हैं। एक पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- ‘शुक्र है मेरे रब्बा।’ तो दूसरे पोस्ट में एक वीडियो शेयर की गई है। वीडियो में रोहनप्रीत के साथ नेहा भी हैं और बैकग्राउंड में नेहा का सुपरहिट गाना ‘छल्ला डाइमंड का’ चल रहा है। वीडियो में खास बात है देखें:-
वीडियो में रोहनप्रीत एक छल्ला नेहा की उंगली में पहना देते हैं। इस वीडियो को नेहा फैंस के काफी रिएक्शन भी मिले। नेहा ने इंस्टाग्राम पर रोहनप्रीत के हर पोस्ट को लाइक किया है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।