नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी का कार्ड हो रहा वायरल, लीक हुईं डिटेल्स!
फैंस लगातार Neha Kakkar से पूछ रहे हैं कि क्या वह शादी कर रही हैं? और अगर हां तो कहां और कब? इस सवाल के साथ ही नेहा और रोहनप्रीत ने सस्पेंस बरकरार रखा हुआ है।

Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ की शादी की खबरें चल रही हैं। ऐसे में नेहा की ‘शादी का कार्ड’ भी वायरल होने लगा है। सोशल मीडिया पर एक कार्ड की फोटो सामने आई है जिसमें नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का नाम लिखा हुआ है। फैंस लगातार नेहा से पूछ रहे हैं कि क्या वह शादी कर रही हैं? और अगर हां तो कहां और कब? इस सवाल के साथ ही नेहा और रोहनप्रीत ने सस्पेंस बरकरार रखा हुआ है।
लेकिन सोशल मीडिया पर जो कार्ड की तस्वीर सामने आई है उसमें नेहा की शादी से जुड़ी डिटेल्स दिखाई दे रही हैं, जैसे कि शादी कब, किस शहर में हो रही है तो वहीं कार्ड में वेडिंग वेन्यू भी लिखा हुआ है। कार्ड में शादी की तारीख 26 अक्टूबर बताई गई है। नेहा की शादी चंडीगढ़, मोहाली के ‘द एमेल्टस’ में होगी। शादी का वेन्यू एयरपोर्ट के करीब रखा गया है, ताकि मेहमानों को आने में आसानी रहे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन आइडल जज नेहा कक्कड़ की शादी हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी भी अटेंड करने पहुंचेंगे। इससे पहले कहा जा रहा था कि नेहा की शादी दिल्ली से हो सकती है औऱ कुछ फंक्शन चंडीगढ़ में हो सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/CGZ0XGQF3Cc/?
इधर आदित्य नारायण ने भी नेहा की शादी की कन्फर्मेशन दी है। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य ने कहा-‘मैं नेहा और रोहनप्रीत की शादी अटेंड करना चाहूंगा लेकिन मेरे कंधे में चोट लगी हुई है और मुझे मेरा अभी पता नहीं कि मैं जा पाउंगा कि नहीं। लेकिन इंडियन आइडल से जुड़े कई लोग जैसे विशाल सर और हिमेश रेशमिया शादी अटेंड करने जा रहे हैं।’
नेहा कक्कड़ लगातार सोशल मीडिया पर अपनी और रोहनप्रीत की तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेय़र कर रही हैं। तो वहीं रोहनप्रीत भी पोस्ट शेयर कर रहे हैं। नेहा रोहनप्रीत के हर पोस्ट पर लाइक और कमेंट्स करती नजर आ रही हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।