बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने बीते कुछ साल में अपने काम से दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाई है। नीना गुप्ता अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अक्सर किसी ने किसी बात को लेकर नीना गुप्ता लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं।
वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स उनसे बिना पूछे उनकी तस्वीर क्लिक करता दिखाई दे रहा है। जिसको लेकर अभिनेत्री काफी गुस्से में नजर आईं। उन्होंने गुस्से में कहा कि वह कोई पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं हैं।
एक्ट्रेस का वीडियो आया सामने
दरअसल नीना गुप्ता का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। जिसमें वह मुंबई के नेहरू सेंटर में एक आर्ट फेस्टिवल को अटेंड करने पहुंचीं थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने सफेद रंग की प्रिंटेड ड्रेस पहनी हुई थी। इसके साथ उन्होंने सनग्लासेज भी पहना हुआ था। जिसमें बेहद नजर आ रही थीं, साथ ही हाथों में एक बैग लिए हुए थीं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स उनसे बिना पूछे उनकी फोटो लेने लगता है। जिस पर एक्ट्रेस उसे देखते हुए आगे बढ़ती हैं और ये बोलती हुईं दिखाई दे रही हैं कि ‘लोग बिना पूछे फोटो क्लिक कर लेते हैं। मैं तो प्राइवेट प्रोपर्टी हूं ना। कोई बात नहीं। ‘ सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
नीना गुप्ता के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किरन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप हमेशा दूसरों के लिए प्रेरणा हो।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘हर कलाकार की अपनी निजी जिंदगी होती है। किसी को भी बिना पूछे फोटो नहीं लेना चाहिए।’ नितिन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप बहुत की प्यारी लग रही हो।’
नीना गुप्ता की बेहतरीन फिल्में
बता दें कि नीना गुप्ता को कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। ‘बधाई दो, शुभमंगलम सावधान, गुड बाय और ऊंचाई जैसी फिल्मों से लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। पंचायत, मसाबा मसाबा और पंचायत 2’ जैसी दमदार वेब सीरीज में दमदार एक्टिंग की है।