बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। इस फिल्म से शाहरुख खान ने इस फिल्म से जबर्दस्त कम बैक किया है। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी। ‘पठान’ (Pathan) को रिलीज हुए आज पांचवा दिन है। अगर इसके पिछले चार दिनों के कलेक्शन पर बात करें तो इसने ताबड़तोड़ कमाई की है। जहां रिलीज से पहले पठान को लेकर काफी विरोध देखने को मिला था तो वहीं अब फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी है। इसी बीच एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पठान फिल्म बायकॉट करने को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) पर भी निशाना साधा है।
सुप्रिया सुले ने की पठान की तारीफ
दरअसल सांसद सुप्रिया सुले ने पठान फिल्म के खिलाफ हुए विरोध पर आपने हालिया इंटरव्यू में प्रतिक्रिया दी है। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने शाहरुख खान की फिल्म पठान देख ली है और उन्हें यह फिल्म बहुत पसंद आई है। एनसीपी सांसद ने एक यूट्यूब चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि ‘एक्टर शाहरुख खान भारत के सुपर स्टार हैं। वो इस फिल्म में बहुत ही शानदार लगे हैं। वो और दीपिका पादुकोण एक साथ बहुत जबर्दस्त लग रहे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि कुछ लोग शाहरुख खान से जलते हैं। इसी के साथ सुप्रिया सुले ने नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरा मन कर रहा है कि मैं उन्हें फोन उठा कर कॉल करूं और कहूं, भाई आपको हुआ क्या है?’
फिल्म पर विवाद क्यों
बता दें कि फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर विवाद शुरू हुआ था। दरअसल इस गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी हुई थी, जिसे लेकर लोगों ने आपत्ति जताई थी। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के गाने पर एतराज था। उन्होंने गाने के कुछ सीन हटाने के लिए कहा था। गृह मंत्री ने भी चेतावनी दी थी कि अगर आपत्तिजनक आउटफिट वाले सीन न हटाए गए तो एमपी में यह फिल्म रिलीज होगी कि नहीं इस पर विचार किया जाएगा।