‘सारा, दीपिका और श्रद्धा को सुबह-सुबह उल्टा लटका दो’, ड्रग्स मामले में फंसी एक्ट्रेस को लेकर बोले बाबा राम देव
Sara Ali Khan, Deepika Padukone, Shraddha Kapoor: रामदेव बाबा ने कहा, 'सारा, दीपिका और श्रद्धा को सुबह-सुबह उल्टा लटका दो। कुछ लोग कहते हैं कि उन्हें फांसी पर लटका दो, लेकिन उन्हें फांसी पर मत लटकाओ।'

बॉलीवुड में ड्रग्स मामले को लेकर कई बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस के नाम सामने आने के बाद योगगुरु बाबा रामदेव ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। लीक व्हाट्सेप चैट के मुताबिक ड्रग्स मामले में दीपिका, श्रद्धा और सारा अली खान के नामों का खुलासा हुआ है। वहीं NCB मामले की छानबीन में जुटी हुई है। एबीपी न्यूज के मुताबिक रामदेव बाबा ने दीपिका, सारा और श्रद्धा का नाम ड्रग्स मामले में आने पर कहा कि ‘इनको सुबह-सुबह उल्टा लटका दो।’
रामदेव बाबा ने कहा, ‘सारा, दीपिका और श्रद्धा को सुबह-सुबह उल्टा लटका दो। कुछ लोग कहते हैं कि उन्हें फांसी पर लटका दो, लेकिन उन्हें फांसी पर मत लटकाओ। अपने ही देश के बच्चे हैं। थोड़ी दया करो, रहम करो। उनको सुबह-सुबह उल्टा लटकाओ। उन्हें शीर्षासन काराओ, सर्वांगासन कराओ।’
बाबा रामदेव का कहना है कि सब बहाने करते हैं कि ‘स्ट्रेस में रहते हैं तो नशा करने की जरूरत पड़ती है। ये सब गुनहगार हैं, सबको सजा मिलनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि ‘अगर कोई भी नशा करे, चाहे वो स्वामी रामदेव ही क्यों न हो, सजा मिलनी चाहिए। मैं तो कहता हूं अगर मैं कोई नशा करूं या कोई गुनाह करूं, तो मुझे सीधा फांसी पर लटका दो। बड़े आदमी को बड़ी सजा होनी चाहिए। कानून में लिखा है कि उससे भी बड़ी सजा होनी चाहिए।’
बाबा ने आगे कहा- ‘ये लोग एक इंडस्ट्री का ही प्रतिनिधित्व नहीं करते बल्कि एक संस्कृति, देश के संस्कारों का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्हें रोज़ उठकर योग करना चाहिए ताकि उनके अंदर सद्भावना आए और वो नशे से दूर रहें। वो युवाओं के रोल मॉडल हैं। ऐसे सितारों से युवा पीढ़ी क्या सीखेगी?’
बाबा रामदेव ने फिल्मों में नशे और शराब के ऊपर बनने वाले गानों पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, ‘जो ये गाने बनते हैं दम लगा दम इन सब पर सेंसर होना चाहिए। ड्रग्स को महिमामंडित करने वाले गानों पर प्रतिबंध लगना चाहिए।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।