बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी बीते कई दिनों से उनपर कई गंभीर आरोप लगा रही है। लेकिन इस बार वह खुद मुसीबत में फंस गई है। उनकी दोस्त ने ही उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। आलिया की करीबी दोस्त मंजू गंढ़वाल ने उनपर लाखों रुपये लेने और उन्हें न लौटाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं ये मामला अब कोर्ट तक पहुंच गया है।
चार साल पहले उधार लिए थे 50 लाख
मंजू का कहना है कि आलिया ने चार साल पहली उनके माता पिता से फिल्म बनाने के लिए 50 लाख रुपये कर्जा लिया था। इतने साल बीत जाने के बाद भी उन्होंने वह रकम नहीं लौटाई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि आलिया को फिल्म प्रोडक्शन के लिए पैसों की जरूरत थी, उस वक्त उनके परिवार ने मदद की। लेकिन आलिया ने उस रकम में से साढ़े 27 लाख वापस किए और बाकी के अब भी बाकी हैं। इसके अलावा मंजू ने कहा कि आलिया ने उस फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के भी 7 लाख रुपये नहीं दिए हैं।
चेक दिए जो बाउंस हो गए
मंजू ने बताया कि आलिया ने फिल्म रिलीज कस पहले उन्हें चेक दिए थे, लेकिन वह बाउंस हो गए। आलिया ने 14 फरवरी 2023 तक उन्हें सारे पैसे लौटाने का वादा किया था, लेकिन अब तक उनकी तरफ से पैसा नहीं दिया गया है। मंजू का कहना है कि अब मामला कोर्ट में है और अब आलिया को डिमांड नोटिस भेजा गया है।
हालांकि आलिया के वकील ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि इस वक्त आलिया की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जैसे ही उनके पास पैसे होंगे, वह मंजू को लौटा देंगी।
बता दें कि नवाजुद्दीन की पत्नी आए दिन उनपर तरह-तरह के आरोप लगाती हैं। उनमें से एक ये भी है कि एक्टर अपने बच्चों और उनके खर्चे के लिए पैसे नहीं देते। उन्होंने कुछ दिन पहले पैसों के लेन-देन को लेकर हुई व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट और बैंक स्टेटमेंट भी शेयर किया था।