अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। वह अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। एक्टर हर तरह के किरदार में जान फूंक देते हैं। एक्टर अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं।
अब हाल ही में एक्टर की मां मेहरूनिसा सिद्दीकी (Mehrunisa Siddiqui) ने अभिनेता की पत्नी जैनब सिद्दीकी (Zainab Siddiqui) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद वर्सोवा पुलिस ने जैनब को समन भेजा है। इसकी जानकारी जैनब उर्फ आलिया ने इस्टाग्राम पर पोस्ट के माध्यम से दी है।
आलिया ने शेयर किया पोस्ट
जैनब उर्फ आलिया ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर एफआईआर की कॉपी शेयर करते हुए लिखा कि शॉकिंग, मेरे पति के खिलाफ मेरी आपराधिक शिकायतों पर पुलिस ध्यान नहीं देती है। लेकिन जब मैं अपने पति के घर में प्रवेश करती हूं तो मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी जाती है। क्या मुझे न्याय मिलेगा?
क्या है पूरा मामला
दरअसल साल 2020 में जैनब और नवाजुद्दीन के बीच अनबन की खबरें आईं थीं। एक्टर पर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि जब वह मां बनने वाली थीं तो उनके पति के दूसरी महिलाओं के साथ संबंध थे। वहीं नवाजुद्दीन की मां के साथ भी जैनब के रिश्ते ठीक नहीं है। मेहरूनिसा सिद्दीकी और जैनब के बीच लंबे समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते एक्टर की मां ने बहु के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद जैनब के खिलाफ पुलिस ने 452, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी हैं जैनब
बता दें कि जैनब सिद्दीकी नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी हैं। दोनों की साल 2010 में शादी हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। जैनब ने 6 मई 2020 को कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की थी। हालांकि बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई थी। वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘टीकू वेड्स शेरू’में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास ‘बोले चूड़िया’ भी पाइपलाइन में है।