अफेयर की खबरों पर बोलीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया- सब कोरी बकवास, मैंने कुछ गलत नहीं किया…
Nawazuddin Siddiqui: आलिया ने 7 मई को अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को एक लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें तलाक और मेंटेनेंस की मांग की है।

Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने उन्हें तलाक और मेंटेनेंस का नोटिस भेजा जिसके बाद आलिया सिद्दीकी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें शेयर की जाने लगीं। अब इस पूरे मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने चुप्पी तोड़ते हुए इन सब बातों को कोरी बकवास बताया है।
आलिया सिद्दीकी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। आलिया ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैंने आज तक कोई गलत काम नहीं किया है और इसलिए मैं चिंतित नहीं हूं। मैं अब अपने बच्चों की खातिर खुद खड़ा होना और बोलना सीख रही हूं। हालांकि मैं किसी और को बचाने के लिए अपनी प्रतिष्ठा या चरित्र को नुकसान पहुंचाने की सराहना नहीं करती। पैसा सच्चाई नहीं खरीद सकता।’
I am now learning to stand up & speak for myself, be strong, for the sake of my children
I have not done any wrong till date & therefore I am not worried
However I do not appreciate anyone harming my reputation or character to save someone else. Money can’t buy truth.
— AaliyaSiddiqui2020 (@ASiddiqui2020) May 20, 2020
एक अन्य ट्वीट में आलिया सिद्दीकी ने लिखा, ‘मुझे लेकर जो भी बातें चल रही हैं वो सब कोरी बकवास है। मैं किसी भी आदमी के साथ “किसी भी संबंध” में नहीं हूं। कोई भी मीडिया रिपोर्ट जो इस तरह के दावे करती है, बिल्कुल झूठ है। ऐसा प्रतीत होता है कि मीडिया के कुछ वर्ग ने ध्यान हटाने के लिए इस तरह के हास्यास्पद दावे करने के लिए मेरी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है।’
To begin with let me clarify that I am not into “ANY RELATIONSHIP” with any MAN; and any media report which make such claims, are absolutely false.
It appears that some section of the media have manipulated with my photograph to make such ridiculous claims to divert attention.
— AaliyaSiddiqui2020 (@ASiddiqui2020) May 20, 2020
बता दें कि इस पूरे मामले पर आलिया के वकील अभय सहाय ने बताते हुए कहा था कि ‘मेरी क्लाइंट आलिया ने 7 मई को एक लीगल नोटिस अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को भेजा है, जिसमें तलाक और मेंटेनेंस की मांग की है।’ उन्होंने बताया कि एक्टर को 7 मई को ई-मेल और व्हाट्सअप के जरिए नोटिस भेजा गया है, क्योंकि इस वक्त डाक की सुविधा नहीं है। सहाय ने ये भी बताया कि आलिया ने भी अपनी तरफ से 13 मई को भी नोटिस भेजा था। हालांकि नवाजुद्दीन की तरफ से इस बारे में कोई जवाब नहीं आया है।