scorecardresearch

बच्चों के लिए पत्नी से समझौता कर सकते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कोर्ट में लगाई अर्जी

Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी के बीच चल रही लड़ाई अब खत्म होती दिख रही है। एक्टर ने बच्चों की खातिर समझौता करने का फैसला लिया है।

Nawazuddin Siddiqui, Nawazuddin Siddiqui Marriage
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी संग कानूनी लड़ाई को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं। आलिया ने कुछ दिनों पहले कहा था कि नवाज ने उन्हें और बच्चों को बाहर निकाल दिया। आलिया ने ये भी आरोप लगाया था कि एक्टर अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, न वह उनके खर्च के लिए पर्याप्त पैसे देते। जिसके बाद एक्टर ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट कर कई आरोपों का जवाब दिया था। अब खबर आ रही है कि नवाजुद्दीन अपने बच्चों से मिलने के लिए बेचैन हैं और वह आलिया संग समझौता करने के लिए तैयार हैं।

एक्टर ने बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा है कि अगर उन्हें अपने दो बच्चों यानि और शोरा से मिलने की अनुमति दी जाती है तो वह अपनी कॉर्पस याचिका वापस ले लेंगे। नवाज के वकील प्रदीप थोराट ने जानकारी देते हुए कहा कि उनके बच्चे दुबई में अपना स्कूल मिस कर रहे थे और वह उनका पता नहीं लगा पा रहे थे। इसी कारण एक्टर ने याचिका दायर की थी।

उन्होंने कहा,”मुझे इस याचिका में मिलने वाली सीमित राहत के बारे में पता है। उन्होंने अपने बच्चों को नहीं देखा है। यह उनकी चिंता का विषय है। ऐसा हो जाने के बाद मैं याचिका वापस ले लूंगा।”

वहीं दूसरी तरफ आलिया के वकील ने कहा कि याचिका की कोई जरूरत नहीं थी, क्योंकि उनके मुवक्किल और दो बच्चे नवाज की मां के बंगले में ही रह रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि आलिया मामले को निपटाने के लिए तैयार हैं। वकील ने कहा कि नवाज को कैसे नहीं पता था कि उनके मुवक्किल और उनके बच्चे उनकी मां के आवास पर रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवाज को अपने बच्चों से मिलने की अनुमति है, लेकिन वह खुद उनसे नहीं मिल रहे हैं।

वकील ने बताया कि जब आलिया के खिलाफ नवाज के परिवार ने एफआईआर दर्ज कराई थी। तब उन्होंने इसे रद्द करने के लिए बॉम्बे उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। तब जजेस की खंडपीठ ने दोनों पक्षों को अदालत में पेश होकर मामले का निपटारा करने को कहा था। फिलहाल नवाज और आलिया की सुनवाई की अगली तारीख 27 मार्च को है और इसके बाद वे मौजूदा मामले को आगे बढ़ा सकते हैं.

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-03-2023 at 11:19 IST