बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। जिसने अब नया मोड़ ले लिया है। बीते कुछ दिनों से दोनों ही एक दूसरे को लेकर तमाम दावे कर चुके हैं। आलिया ने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बच्चों के साथ सड़क पर खड़ी थीं। उनका कहना था कि नवाजुद्दीन ने देर रात उन्हें घर से निकाल दिया है। जबकि एक्टर का इस वीडियो को लेकर कुछ और ही कहना था।
नवाज ने ट्विटर पर लंबे चौड़े पोस्ट में लिखा था कि जिस घर से वह उन्हें निकालने की बात कर रही हैं, वो घर उनकी मां का है। इसके अलावा उन्होंने दावा किया था कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के लिए लाखों रुपये देते हैं। उन्होंने पत्नी को आलीशान घर भी दिया है, जो उनकी पत्नी ने किराये पर चढ़ा दिया है।
एक्टर के इन तमाम दावों का आलिया ने सबूत के साथ जवाब दिया है। आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अपनी व्हाट्सएप चैट और बैंक स्टेटमेंट शेयर किए हैं। जो सोशल मीडिया पर वायपल हो रहे हैं। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो चैट और बैंक स्टेटमेंट शेयर किए हैं, इसमें वह नवाज द्वारा लाखों रुपये देने के दावे को झूठा करार करने की कोशिश कर रही हैं।
इसके साथ आलिया ने कैप्शन भी दिया है। उन्होंने तमाम तस्वीरों के साथ लिखा है,”मेरी सच्चाई सिर्फ इतनी है तुमने कभी 3-4 लाख रुपये नहीं भेजे और दावा करते हो कि हर महीने मुझे 10 और बच्चों के खर्चे के लिए 5-7 लाख रुपये भेजते हो।” इसके अलावा आलिया ने नवाज का एक ऑडियो भी शेयर किया है।
नवाजुद्दीन ने पोस्ट में लिखी थी ये बात
नवाज ने अपनी पोस्ट में कहा था कि उनकी पूर्व पत्नी आलिया बच्चों के नाम पर उनसे पैसे ले रही हैं। उन्होंने लिखा,”आलिया पिछले 4 महीनों से बच्चों के तर्ज पर मुझसे पैसों की मांग कर रही हैं। पिछले 2 साल में उसे लगभग मैं 10 लाख रुपये हर महीने दे रहा हूं। इसके अलावा मैं उन्हें 5-7 लाख रुपये तब भी देता था जब वो बच्चों के साथ दुबई नहीं गई थीं। इसके अलावा मैंने बच्चों के लिए मुंबई के वर्सोवा में अपने बच्चों के लिए एक अपार्टमेंट भी खरीदा है। क्योंकि अभी मेरे बच्चे छोटे हैं इसलिए आलिया को इसका को-ओनर बनाया है। मैंने अपने बच्चों को दुबई में भी एक अपार्टमेंट खरीदा है। जहां वो भी रहती हैं। इतना सब होने के बाद भी उसे और पैसे चाहिए। जिसे लेकर उसने मेरे और मेरी मां के खिलाफ कई सारे केसेज किए हैं। आलिया ऐसा हमेशा से करती आई हैं।”