बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन( Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में नव्या के अलावा श्वेता और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी नजर आती हैं। शो में एक्ट्रेस जया बच्चन अपने परिवार के बारे में खुलकर बात करती नजर आई हैं।
तो वहीं श्वेता और नव्या ने भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करती दिखीं। हाल ही में उनके शो के छठे एपिसोड के दौरान जया बच्चन ने काफी बोल्ड स्टेटमेंट दिया था,जिसकी देशभर में खूब चर्चा हुई थी। हाल ही में पॉडकास्ट का फिनाले एपिसोड सामने आया है। एपिसोड में इस बात का खुलासा किया है कि उनके मामा अभिषेक बच्चन घर के तनाव भरे माहौल को दूर कैसे करते हैं। जया बच्चन ने भी किया बड़ा खुलासा।
हम घर में किसी भी चीज के बारे में खुलकर बात कर सकते हैं
पॉडकास्ट के लास्ट एपिसोड में के शुरुआत में नव्या ने कहा कि ‘बच्चन परिवार के लोग परिवार के दूसरे लोगों के बारे में अपनी राय रखने से नहीं कतराते हैं। हमारे परिवार ने हमारे लिए एक ऐसा माहौल बनाया है, जहां हमें सुना जाता है, हम अपनी राय रख सकते हैं और किसी भी चीज के बारे में बात कर सकते हैं। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है। हम हर बात पर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटते और हर कोई इसे सहजता से लेता है।’
म्यूजिक बजाकर अभिषेक घर का माहौल शांत रखते हैं
इसी बीच जया ने नव्या से कहा कि ‘तुम कल रात खाने के समय पर डाइनिंग टेबल पर नहीं थी तो तुमने बहुत सारी चीजें मिस कर दी। कल हम किसी टेबल हम सभी किसी टॉपिक पर बात कर रहे थे। फिर थोड़ी देर बाद माहौल गरम होने पर अभिषेक ने कहा कि श्वेता दी मम्मी के लिए ये वाला गाना बजाओ।’ इस पर नव्या ने कहा कि’ मामू हमेशा ही ऐसा करते हैं। जब भी उन्हें लगता है कि माहौल गंभीर हो रहा है। तो वो म्यूजिक बजा देते हैं। वो लाइट म्यूजिक भी नहीं होता है बल्कि हमेशा हाउस टेक म्यूजिक होता है।’