‘गोल्ड’ मिलने पर मौनी रॉय ने ‘नागिन’ बनने से कर दिया था इनकार! ऐसा था एकता कपूर का रिएक्शन
Naagin 3: मौनी रॉय की जिंदगी में एक सुनहरे मौके ने दस्तक दे दी थी। इसकी वजह से मौनी ने नागिन 3 को बाय-बाय कह दिया था। मौनी रॉय ने

Naagin 3: टीवी का पॉपुलर शो ‘नागिन’ का तीसरा सीजन दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है। इससे पहले के दो शो नागिन और नागिर 2 भी दर्शकों को खूब भाए थे। पिछले दोनों सीजन में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने नागिन का किरदार निभाया था। ऐसे में मौनी दर्शकों की फेवरेट ‘नागिन’ बन गई थीं। दोनों सीजन के हिट होने के बाद फैन्स को उम्मीद थी कि नागिन 3 में भी मौनी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरेंगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
दरअसल, मौनी रॉय की जिंदगी में एक सुनहरे मौके ने दस्तक दे दी थी। इसकी वजह से मौनी ने नागिन 3 को बाय-बाय कह दिया था। मौनी रॉय ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने नागिन 3 में काम न करने के फैसले के बारे में एकता कपूर को बताया तो उन्होंने कैसे रिएक्ट किया। एकता कपूर को लेकर मौनी ने कहा कि वह बहुत ही सपोर्टिव हैं। मैं उनकी ‘बेबी’ जैसी हूं। मुझे नहीं लगता कि उनके बगैर मैं इस मौके का फायदा उठा पाती। मेरे लिए नागिन न करना, मेरा बहुत बड़ा फैसला था।’
मौनी ने आगे कहा, ‘ मुझे लगता है कि मैं ‘नागिन’ की वजह से ही हूं। यह एक ऐसा सो है जिसे में खुद से कभी भी अलग नहीं कर सकती। इससे ही मैंने सब सीखा। यह बेबी की तरह है। नागिन न करने के फैसले को लेकर मैं काफी परेशान थी। सोच रही थी कि कौन सा ऑप्शन सही होगा ए या बी। अगर मैं शो के लिए हां कहूंगी तो इसके लिए मैं पूरी तरह से जिम्मेदार रहूंगी। फिर मैं ऐसा नहीं कह पाऊंगी कि मैं सिर्फ कुछ ही दिन के लिए मौजूद रहूं। क्योंकि दूसरी तरफ गोल्ड भी है। और अगर फिर भी मैंने ऐसा किया तो इससे काम में फर्क पड़ेगा। ऐसे में सबके काम पर भी असर पड़ेगा। फिर क्या फायदा होगा। सेट पर कई तरह की दिक्कतें आएंगी। डेट इशूज होंगे, कपड़ों के इशू होंगे। ऐसे में मैं एकता के पास गई.. वह बहुत सपोर्टिव रहीं।’
मौनी ने बताया, एकता ने कहा- ‘तुम्हारी जिंदगी में ये वक्त दोबारा नहीं आएगा। इसका फायदा उठाओ। यह हो रहा है, जो तुम्हारे लिए बहुत एक्साइटिंग है। आगे बढ़ों और इसे छू लो। ऐसे में मुझे लगा क्या सच में ये ऐसा कह रही हैं। मुझे लगा था कि वह थोड़ा अपसेट हो जाएंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उस वक्त मेरा दिल गोल्ड और नागिन दोनों की तरफ था। अगर मैं कर सकती तो दोनों को साथ करती। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद ब्रह्मास्त्र और बाकी दो प्रोजेक्ट्स भी मेरी लाइफ में आए।’