एक बंदे को सिंहासन पर बैठा देते हैं और बिना काम का हंसता रहता है- The Kapil Sharma Show की जज़ पर भड़के मुकेश खन्ना
Archana Puran Singh, Mukesh Khanna: मुकेश खन्ना ने कहा- 'इस शो में लोग क्यों हैं-हैं करके हंसते हैं? मुझे आज तक समझ नहीं आया। एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठा कर रखते हैं..।'

Mukesh Khanna, Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में ‘महाभारत’ की पूरी टीम पहुंची लेकिन भीष्म पितामह कहीं दिखाई नहीं दिए। मुकेश खन्ना कपिल शर्मा शो के कॉन्सेप्ट से खुश नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने न सिर्फ शो में आने से मना किया बल्कि मुकेश खन्ना ने नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरण सिंह के शो में होने को लेकर भी सवाल उठाए।
मुकेश खन्ना ने कहा- ‘इस शो में लोग क्यों हैं-हैं करके हंसते हैं? मुझे आज तक समझ नहीं आया। एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठा कर रखते हैं। उसका काम है हंसना। हंसी ना भी आए तो भी हंसना। इसके उन्हें पैसे मिलते हैं। पहले इस काम के लिए सिद्धू भाई बैठते थे। अब अर्चना बहन बैठती हैं। काम? सिर्फ़ हा हा हा करना !!!’
मुकेश खन्ना ने इस शो में जोक्स और मजाक को लेकर कहा कि कपिल के शो में कॉमेडी का स्तर कितना घटिया है। मुकेश खन्ना ने कहा- ‘भले ही कपिल शो पूरे देश में पॉपुलर है। परंतु मुझे इससे ज़्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता। फूहड़ता से भरा हुआ, डबल मीनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है। जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनता है। घटिया हरकतें करता है और लोग पेट पकड़ कर हंसते हैं।’
https://www.instagram.com/p/CF6NRgVJfgZ/?
उदाहरण देते हुए मुकेश खन्ना ने कपिल के उस शो के एपिसोड का जिक्र किया जिसमें ‘रामायण’ शो के कलाकार आए थे। शो में अरुण गोविल से कपिल शर्मा ने मजाक में कई सवाल पूछे थे। मुकेश खन्ना ने उस एपिसोड का जिक्र करते हुए कहा- ‘एक उदाहरण दूंगा। आप समझ जाएंगे कि कोमेडी का स्तर कितना घटिया है इस शो में। आप सबने देखा होगा। इसके पहले का रामायण शो। कपिल अरुण गोविल को पूछता है। आप बीच पर नहा रहे हो। भीड़ में से एक बंदा चिल्ला कर बोलता है.. अरे देखो देखो राम जी भी VIP underwear पहनते हैं ! आप क्या कहेंगे ? मैंने सिर्फ़ प्रोमो देखा। उसमें अरुण गोविल जो श्री राम जी की इमिज लेकर घूमते है, सिर्फ़ मुस्कुरा दिए। जिसको दुनिया राम के रूप में देखती है उससे आप ये घटिया प्रश्न पूछ कैसे सकते हैं! नहीं मालूम अरुण ने जवाब में क्या कहा। मैं होता तो कपिल का मुंह बंद करा देता। इसी लिए मैं नहीं गया।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।