scorecardresearch

Mission Mangal Movie Quick Review: ‘देश का गौरव’ दर्शाती है अक्षय कुमार की फिल्म, पसंद की जा रही जोश और जज्बे की कहानी ‘मिशन मंगल’

Mission Mangal Movie Quick Review: इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तापसी पन्नू और विद्या बालन भी हैं।

Mission Mangal Movie Quick Review: ‘देश का गौरव’ दर्शाती है अक्षय कुमार की फिल्म, पसंद की जा रही जोश और जज्बे की कहानी ‘मिशन मंगल’
फिल्म मिशन मंगल का एक सीन।

Mission Mangal Movie Quick Review: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘मिशन मंगल’ 15 अगस्त 2019 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तापसी पन्नू और विद्या बालन भी हैं। फिल्म देश की सबसे बड़ी प्रगति ‘मंगलयान’ की सक्सेस कथा है। यह फिल्म इसरो (Indian Space Research Organisation ISRO) के वैज्ञानिकों पर आधारित हैं।

ISRO ने सफलता से मंगल ग्रह पर मंगलयान भेजा था। फिल्म के ट्रेलर अक्की फैंस को बहुत पसंद आए थे। दो भागों में रिलीज किए गए ट्रेलर में दिखाया जाता है कि किस तरह से मिशन मंगल की शुरुआत होती है, किस तरह से एक एक जन को साथ जोड़ कर एक नायाब टीम का निर्माण किया जाता है। इसके बाद ये टीम मिलकर एक नया चमत्कार करती है।

फिल्म को जगन शक्ति (Jagan Shakti) ने डायरेक्ट किया है। फॉक्स स्टार स्टूडियोज की पेशकश ‘मिशन मंगल’ को केप ऑफ गुड फिल्म्स (Cape of Good Films) और होप होप प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। जी म्यूजिक कंपनी के लेबल के साथ फिल्म के गाने लॉन्च किए गए हैं। 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में 2 गाने हैं – शाबाशियां और दिल में मार्स है। गाने यू-ट्यूब पर काफी पसंद किए गए हैं। इन गानों को अब तक 7,908,929 बार देखा जा चुका है।

[bc_video video_id=”6072765162001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

इस फिल्म का ट्रेलर आते ही यूट्यूब और ट्विटर पर ट्रेेंड करने लगा था। तभी से फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है अब जाकर ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने आ चुकी है। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली में रखी गई थी। ऐसे में फिल्म देखने वालों को मिशन मंगल खूब भायी है। फिल्म क्रिटिक्स को बहुत पसंद आई है। फिल्म को देखने मंत्री जी किशन रेड्डी भी पहुंचे थे। फिल्म देखने के बाद इन्होंने इस मौके पर फिल्म की जमकर सराहना की।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 14-08-2019 at 16:08 IST
अपडेट