मिस यूनिवर्स 2022 (Miss Universe 2022) का एलान कर दिया गया है। इस प्रतियोगिता में भारत का सपना टूट गया है। मिस यूनिवर्स 2022 का ताज अमेरिका की आर. बोनी गैब्रिएल (R.Bonney Gabriel) के सिर सज गया है। दुनियाभर की 84 कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए आर बॉनी गेब्रिएल ने यह ताज अपने नाम किया है।
उन्हें भारत की पूर्व विश्व सुंदरी हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने अपना ताज सौंपा हैं। बता दें कि टॉप 3 कन्टेस्टेंट की इस लिस्ट में वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल प्रतियोगिता में पहली रनर अप घोषित की गईं। वहीं डोमिनिकन रिपब्लिक की ऐंडरिना मार्टिनेज दूसरी रनर अप बनीं। वहीं भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहीं दिविता राय (Divita Rai) ने टॉप 16 में तो अपनी जगह बनाई लेकिन टॉप 5 की लिस्ट से वह बाहर हो गई।
कौन हैं आर बॉनी गेब्रिएल
बॉनी गैब्रिएल अमेरिका के ह्यूस्टन टेक्सास की निवासी हैं। गेब्रएल की मां अमेरिकी हैं और उनके पिता फिलीपीन्स से हैं। वह पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं। गेब्रिएल ने साल 2018 में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास से फैशन डिजाईन की पढ़ाई की है। फिलहाल वह अपने खुद के कपड़ों के ब्रांड की सीईओ हैं। मिस यूनिवर्स बनने से पहले आर बॉनी गेब्रिएल मिस यूएस का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।
भारत से पहुंची विदिता राय
71वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत की ओर से दिविता राय टॉप 5 में भी अपनी जगह नहीं बना सकीं। हालांकि उन्होंने अच्छी कोशिश की थी। वह कर्नाटक की रहने वाली हैं। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का इतिहास काफी पुराना रहा है। 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हरनाज संधू ने अपने नाम किया था। हरनाज से पहले एक्ट्रेस लारा दत्ता और सुष्मिता सेन भी इस खिताब को अपने नाम कर चुकीं हैं।
मिस यूनिवर्स के नए ताज में क्या है खास
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार मिस यूनिवर्स का ताज काफी खास है। इस ताज का नाम ‘फोर्स फॉर गुड’ रखा गया है। इसको फेमस लग्जरी ज्वेलरी डिजाइनर Mouawad ने डिजाइन किया है। इसकी कीमत करीब 49 करोड़ रुपये है। इसमें हीरे और नीलम जड़ा हुआ है। इस पूरे ताज में कुल 993 स्टोन लगे हैं। बता दें कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की शुरुआत साल 1952 से हुई थी।