बेटी मीशा संग मिनी स्कर्ट में दिखीं Mira Rajput, ट्रोलर्स कुछ ऐसे ले रहे मजे
Mira Rajput: मीरा ने येलो कलर की मिनी स्कर्ट के साथ व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी। मीरा इस ड्रेस में काफी जच रही हैं। लेकिन कुछ लोगों को मीरा का ये अवतार कुछ खास पसंद नहीं आया है।

Mira Rajput: एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत अपनी बड़ी बेटी मीशा कपूर संग ग्रॉसरी शॉप पर खरीदारी करती नजर आईं। इस दौरान मीरा ने येलो कलर की मिनी स्कर्ट के साथ व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी। मीरा इस ड्रेस में काफी जच रही हैं। लेकिन कुछ लोगों को मीरा का ये अवतार कुछ खास पसंद नहीं आया है। मीरा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। ऐसे में इस तस्वीर पर लोग मीरा को ट्रोल करने लगे। कई लोगों मीरा की ड्रेस में कमेंट करते दिखाई दिए।
शॉर्ट स्कर्ट की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आईं मीरा राजपूत को लेकर लोग कहने लगे कि मीरा लाइमलाइट में क्यों हैं? तो किसी ने कहा कि मीरा ने शायद बेटी की स्कर्ट पहन ली है। इसके अलावा मीरा को नसीहत दी जाने लगी कि ‘आपको कपड़ों पर ज्यादा खर्चा करना चाहिए।’ तो किसी ने मीरा का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ‘मैं छोटे कपड़ों के खिलाफ नहीं हूं लेकिन बच्चों के कपड़े तो छोड़ दो।’ बता दें, मीरा राजपूत शाहिद कपूर की पत्नी हैं। मीरा और शाहिद के दो बच्चे हैं। मीरा बड़ी बेटी मीशा के साथ शॉपिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं। देखें वीडियो:-
https://www.instagram.com/p/B1VJPqSn7Ow/
मीरा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। तस्वीरों को देख कर लोग कमेंटबाजी पर उतर आए हैं।
मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर फैंस के बीच अब काफी चर्चित होने लगी हैं। मीरा आए दिन जिम आते जाते दिखाई देती हैं। सोशल मीडिया पर मीरा की कई सारी तस्वीरें जिम वेयर पहने वायरल होती हैं। मीरा इन दिनों फिटनेस फ्रीक बनी नजर आ रही हैं। ऐसे में मीरा के फैंस उन्हें देख कर काफी प्रभावित हैं।
https://www.instagram.com/p/B1Qd5FSnR2D/?utm_source=ig_embed
मीरा राजपूत के पति शाहिद कपूर ने पिछले दिनों अपनी फिल्म कबीर सिंह को लेकर काफी सुर्खियां बटोरीं। फिल्म ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया। कबीर सिंह स्टार शाहिद कपूर भी कुछ दिनों पहले मीरा के साथ जिम से बाहर आते दिखे थे। मीरा और शाहिद दोनों ही अपना जिम सेशेन साथ में एंजॉय करने आते-जाते दिखाई देते हैं।