एक्टिंग में मीरा राजपूत का डेब्यू देख हैरान हुए शाहिद कपूर, बोले- कौन है ये?
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की एक बेटी मीशा भी है। मीरा अब एकबार फिर मां बनने वाली हैं।

बॉलीवुड स्टार्स शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। शादी के बाद मीरा सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। कुछ वक्त पहले ऐसी अफवाहें सामने आई थीं कि मीरा जल्द ही कमर्शियल ऐड में नजर आने वाली हैं। फिलहाल अब इस अफवाहों पर विराम लगाते हुए मीरा ने खुद ऐड का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मीरा ने इसी कमर्शियल ऐड के जरिए एक्टिंग डेब्यू भी कर लिया है। शाहिद अपनी पत्नी की एक्टिंग को देखकर हैरान हो गए और उन्हें पहचान तक नहीं सके।
मीरा ने अपना पहला कमर्शियल स्किन केयर ब्रान्ड ओले के लिए किया है। मीरा के द्वारा शेयर किए गए वीडियो को 9 घंटों में 2 लाख 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो को देखकर फैन्स खासा उत्साहित हैं और उन्हें परफेक्ट मॉम बता रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन लिखा- ‘मां होने का मतलब यह नहीं है कि आप खुद को भूल जाएं। मैंने ओले स्किन ट्रांसफॉर्मेशन का 28 दिनों का चैलेंज लिया और यह है मेरी दोबारा जन्म की कहानी..।’ शाहिद ने मीरा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- ये स्टनर कौन है?
https://www.instagram.com/p/BmJgg1_no9W/?
मीरा अपनी पहली गर्भावस्था के बारे में बात करती है और कैसे प्रेग्नेंसी ने त्वचा और उसके आत्मविश्वास को प्रभावित किया। लेकिन बाद में उन्होंने कैसे स्किन ग्लो को वापस पा लिया। इस ग्लो को उनके पति शाहिद ने भी नोटिस किया। मीरा इसी राज का खुलासा करते हुए नजर आ रही हैं। मीरा राजपूत और शाहिद कपूर साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की एक बेटी मीशा भी है, मीरा अब एकबार फिर मां बनने वाली हैं।