बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी की हेमा मालिनी (Hema Malini) एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल एक्ट्रेस 14 जनवरी को वंदावन पहुंची थीं। यहां राधा रमण मंदिर (Radha Raman Temple) में हेमा मालिनी कृष्ण भक्ति में डूबी नजर आईं।
हजारों लोगो की भीड़ में एक्ट्रेस ने भजन प्रस्तुति दी। हेमा मालिनी के भजन सुनकर मंदिर में मौजूद भक्त झूमते नजर आए। मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने इस भजन प्रस्तुति को भगवान कृष्ण की कृपा बताई है। एक्ट्रेस ने करीब 30 मिनट तक चार भजन गाए।
वृदांवन पहुंचकर हेमा मालिनी ने गाए भजन
सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी कृष्ण भक्त हैं इससे तो सभी भली भांति परिचित हैं। बीजेपी सांसद हेमा मालिनी हाल ही में वृंदावन पहुंची थीं। इस दैरान राधा रमण मंदिर में हेमा मालिनी ने अचानक भजन गाना शुरू कर दिया। हेमा मालिनी ने सबसे पहले भजन न राधा न मीरा हूं, मैं तो कृष्ण दीवानी हूं गाया।
इसके बाद हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे भजन गाया। यह पहली बार ऐसा मौका था जब एक्ट्रेस ने पब्लिक के सामने भजन गाए। इस दौरान पूरे मंदिर में तालिया बज उठी। लोग राधा कृष्ण के जयकारा लगाने लगे।
हेमा मालिनी की भगवान कृष्ण में है आस्था
हेमा मालिनी ने अपने भजनों की प्रस्तुति से पहले भगवान राधा रमण लाल के दर्शन किए। मंदिर के सेवायत ने उनको भगवान का प्रसादी अंग वस्त्र और प्रसाद भेंट किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने भजन रिकॉर्ड किए हैं। उन्होंने नृत्य के द्वारा तो भगवान की भक्ति की है लेकिन जो भजन गायन हुआ वह राधारमण जी के आशीर्वाद से ही हुआ है। उन्होंने कहा कि वह नृत्य तो पहले भी कर चुकी हैं। लेकिन आज जीवन में पहली बार गायन करने का मौका मिला। बता दें कि एक्ट्रेस की भगवान कृष्ण में गहरी आस्था है। इस बात का जिक्र खुद अभिनेत्री कई बार अपने भाषणों में कर चुकी हैं। मथुरा से सांसद बनने से पहले भी वह लगातार वृंदावन आती रही हैं।