MasterChef India 7: कुकिंग रियलिटी शो मास्टरशेफ इंडिया को अपना विजेता मिल गया है। फिनाले के टेलीकास्ट में अभी कुछ हफ्ते बाकी हैं, मगर विनर की तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हो गई है, और यह कोई और नहीं बल्कि नयन ज्योति सैकिया हैं।
शो के एक फैन पेज ने ‘मास्टरशेफ कोट’ पहने और ट्रॉफी पकड़े नयन ज्योति की तस्वीर शेयर की गहै। फिनाले की शूटिंग पूरी करने के दौरान अन्य क्रू मेंबर्स उनके पीछे दिखाई दे रहे हैं।
उनकी जीत पर खुशी जताते हुए फैंस ने पोस्ट पर बधाई दी है। लोग नयन ज्योति को योग्य विनर मान रहे हैं।
विकास खन्ना, रणवीर बराड़ और गरिमा अरोड़ा मास्टरशेफ इंडिया के जज हैं, शो को जनवरी में लॉन्च किया गया था। शो को हाल ही में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जब दर्शकों ने महसूस किया कि जज कुछ चुनिंदा कंटेस्टेंट्स को लेकर पक्षपात कर रहे हैं।
असम के तिनसुकिया के 26 साल के नयन ज्योति सैकिया ने खुद से कुकिंग सीखी है। वे अपने पिता के साथ चाय की खेती करते थे और शौकिया खाना बनाते थे। उन्हें शेफ विकास खन्ना ने इंस्टाग्राम के जरिए खोजा था। मास्टरशेफ पर, नयन ज्योति कई चुनौतियों के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि उनके विनर बनने से फैंस खुश हैं और लोगों का मानना है कि हकदार को ट्रॉफी मिली है।
कब होगा मास्टरशेफ इंडिया का फिनाले?
शो के फिनाले के लिए 8 कंटेस्टेंट्स फाइनल हुए थे, जिनके नाम हैं- कमलदीप कौर, अरुणा विजय,प्रियंका कुंडी बिस्वास, सचिन खटवानी, गुरकीरत सिंह, सुवर्णा बागुल, संता सरमाह, नयन ज्योति सैकिया। सूत्रों के मुताबिक रियलिटी शो के सीजन 7 का ग्रैंड फिनाले मार्च के आखिरी हफ्ते या अप्रैल के पहले हफ्ते में हो सकता है। हालांकि अभी तक फाइनल डेट नहीं आई है। शो का फिनाले अबू धाबी में होगा।