नीना गुप्ता की बेटी और मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने शादी कर ली है। मसाबा गुप्ता ने वकील और एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की है। ये शादी कोर्ट में हुई है, जिसमें सिर्फ करीबी परिवार के लोग शामिल हुए। शादी में नीना गुप्ता उनके पति, मसाबा के पिता विवियन रिचर्ड्स और सत्यदीप के माता-पिता शामिल हुए। मसाबा ने ये शादी अपनी मां की जूलरी पहनकर की है। मसाबा ने लहंगा अपने ही ब्रांड हाउस ऑफ मसाबा का पहना जो कस्टम मेड #RaniCore लहंगा है। वहीं सत्यदीप ने भी हाउस ऑफ मसाबा का बर्फी पिंक कुर्ता और पायजामा पहना है। मसाबा ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
‘मसाबा मसाबा’ शो के दौरान हुआ था प्यार
मसाबा गुप्ता नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज ‘मसाबा मसाबा’ में नजर आई थीं। इस शो में मसाबा के एक्स हस्बैंड का रोल सत्यदीप ने किया था, इसी शो के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोनों नजदीक आ गए।
मसाबा ने शादी की तस्वीरें शेयर करके फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की। सेलेब्स और फैंस मसाबा और सत्यदीप को शादी की बधाई दे रहे हैं।
विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, विक्रांत मेसी, तमन्ना भाटिया, बिपाशा बसु, आयुष्मान खुराना, प्रियंका चोपड़ा, रसिका दुग्गल, अथिया शेट्टी, सोहा अली खान, परिणीति चोपड़ा जैसे सितारों ने मसाबा और सत्यदीप को शादी की बधाई दी और खुशी जाहिर की है।
नीना गुप्ता ने भी अपने साथ बेटी की तस्वीर शेयर करके शादी की खुशखबरी साझा की है। नीना ने लिखा है- आज मेरी बेटी की शादी हुई दिल में अजीब सी शांति, खुशी, आभार और प्यार उमड़ा है।
मसाबा ने माता-पिता और सौतेले पिता और पति के माता-पिता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- पहली बार मेरा पूरा परिवार एक साथ है।
मसाबा गुप्ता ने इससे पहले फिल्ममेकर मधु मंटेना से साल 2015 में शादी की थी। शादी के 4 साल बाद ही साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया। अब तलाक के 4 साल बाद मसाबा ने बॉयफ्रेंड संग शादी की है।