एनडीटीवी (NDTV) के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार (Ravish Kumar) ने 30 नवंबर को चैनल से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले चेयरपर्सन प्रणय रॉय (Prannoy Roy) और उनकी पत्नी राधिका रॉय (Radhika Roy) ने एनडीटीवी के बोर्ड से इस्तीफा दिया था। रवीश कुमार ने Tweet के जरिये बताया है कि अब वो अपने यू-ट्यूब चैनल पर नजर आएंगे। उधर, रवीश कुमार के इस्तीफे के बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने चुटकी लेने शुरू कर दी।
गीतकार मनोज मुंतशिर ने बताया उत्पाती
गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने ट्विटर पर रवीश कुमार के इस्तीफे और काम को लेकर लिखा,”चैनल छूटा है, चाल-चलन नहीं। अब भाई साहब #YouTube पर उत्पात मचायेंगे।” मनोज के ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी और गीतकार की खिंचाई करने लगे।
श्याम नाम के यूजर ने लिखा,”पत्रकारिता से क्यों चिढ़ है तुम लोगों को? पत्रकार का धर्म है सरकार से सवाल करना।” मणिकांत नाम के यूजर ने लिखा,”दिन भर राष्ट्रभक्ति का ज्ञान देनेवाले शुक्लाजी को रवीश कुमार की स्वतंत्र पत्रकारिता से नफरत हो गई। राष्ट्र को गुलामी की तरफ ले जाती मीडिया इनके लिए इनका भगवान बन गई। तो यह मान कर चलें की दिन भर हिंदू मुस्लिम, भारत पाकिस्तान करना ही देशभक्ति है और जीडीपी पर बात करना मूर्खता।”
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने यूं किया कटाक्ष
उधर, फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने बरखा दत्त की फुटपाथ पर बैठने वाली तस्वीर शेयर कर रवीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा,”सामने वाले फुटपाथ पर अब रवीश कुमार जी को बैठा हुआ पायेंगे।”
इनके अलावा स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने रवीश कुमार के ऊपर बने मीम को शेयर करते हुए लिखा,”प्राइम टाइम टेलीविजन पत्रकारिता की प्यार भरी याद में।”
KRK ने की रवीश कुमार की तारीफ
अभिनेता केआरके ने रवीश कुमार को सबसे अच्छा जर्नलिस्ट बताया है। उन्होंने लिखा,”मैंने भारत में 1980 से 2014 तक न्यूज चैनल का सबसे अच्छा समय देखा है। एनडीटीवी आखिरी चैनल था और रवीश कुमार आखिरी पत्रकार थे। लेकिन लोग अब भी कुछ विदेशी चैनल देख सकते हैं जैसे सीएनएम, बीबीसी आदि।”