बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीष की गिनती 90 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में की जाती है। एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। हिंदी के अलावा वह तमिल, तेलुगू भाषाओं की फिल्में भी कर चुकी हैं। साउथ की बॉम्बे, इंडियन और मुधालवन जैसी सुपरहिट फिल्मों में वह अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं।
एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। उनका नाम नाना पाटेकर से जुड़ा फिर इनके ब्रेकअप की खबरें भी आयीं लेकिन फिर मनीषा ने नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी, लेकिन शादी के 2 साल बाद ही दोनों की बीच तलाक हो गया था। अब सालों बाद अभिनेत्री ने अपनी शादीशुदा जिंदगी पर कई खुलासे किए हैं।
मनीषा कोइराला की फेसबुक के जरिए हुई थी सम्राट से मुलाकात
मनीषा कोइराला ने हाल ही में यूट्यूब चैनल O2 इंडिया से बात करते हुए बताया कि ‘मेरी सम्राट से मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। इसके बाद हम दोनों एक दूसरे से मुलाकातें करने लगे। साल 2010 में मैंने सम्राट से शादी करने का फैसला लिया था। वह मुझसे 7 साल छोटे थे।’
अभिनेत्री ने आगे कहा कि ‘हमने काठमांडू में शादी की और इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं दी जिससे सबके लगा कि हमारी शादी अरेंज मैरिज है। एक्ट्रेस का कहना है कि शादी के 6 महीने बाद ही उनके और सम्राट के बीच कहासुनी शुरू हो गई थी और रिश्ते बिगड़ने की खबरें आने लगी। जिसके 2 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया।’
मेरा पति मेरा दुश्मन बन गया था- मनीषा
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘साल 2012 में हमने तलाक की घोषणा कर दी थी। तलाक के बाद से मैं अपने जीवन में काफी अकेली हो गई थी। शादी के बाद मेरे बहुत से सपने थे। जो कभी पूरे नहीं हो पाए, लेकिन इसमें किसी की भी गलती नहीं है। सिर्फ मेरी है। अगर आप किसी रिश्ते में खुश नहीं हैं तो अलग होना ही एक एकमात्र विकल्प है। शादी के 6 महीने में ही मेरा पति मेरा दुश्मन बन गया था। एक औरत के लिए इससे बुरा क्या हो सकता है।’