Arijit Singh News: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का नए साल पर कोलकाता में होने वाला कॉन्सर्ट रद्द हो गया था। जिसे लेकर बीजेपी ने दावा किया था कि अरिजीत ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ गाना गाया था। जो ममता बनर्जी की सरकार पर तंज था, इसलिए उनका कॉन्सर्ट कैंसिल किया गया था। अब ममता बनर्जी ने सिंगर को लेकर बयान दिया है।
ममता बनर्जी ने इस विवाद पर पहली बार बयान दिया है। उन्होंने कहा,”सिंगर, जिन्होंने मुशिर्दाबाद में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रस्ताव रखा, उन्होंने सरकार की तरफ से हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।” ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार नेक कामों के लिए हमेशा तैयार रहती है।”
बता दें कि अरिजीत सिंह मुर्शिदाबाद में एक मेडिकल कॉलेज खोलना चाहते हैं। इसे लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि अरिजीत मुर्शिदाबाद की मिट्टी के बेटे हैं और एक अद्भुत सिंगर हैं। अरिजीत ने उन्हें गौरवान्वित किया है। अरिजीत ने जंगीपुर में एक मेडिकल कॉलेज बनाने की इच्छा जाहिर की है, जिस पर काम किया जाएगा। वह जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं और उन्हें अपनी कामयाबी पर कोई घमंड नहीं है और यही उनकी सबसे बड़ी खूबी है।
गौरतलब है कि नए साल के मौके पर जी-20 बैठक की तैयारियों के बीच सिंह का कॉन्सर्ट कोलकाता में रखा गया था। जिसे बाद में रद्द कर दिया गया। इसपर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने दावा किया था अरिजीत ने फिल्म ‘दिलवाले’ का ‘गेरुआ’ गाना गाया था, जिसके कारण उन्हें टीएमसी सरकार का गुस्सा झेलना पड़ा। इस वजह से ही पश्चिम बंगाल सरकार की संस्था HIDCO ने इको पार्क में अरिजीत सिंह का शो रद्द कर दिया।
हालांकि कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने अरिजीत के कॉन्सर्ट को लेकर कहा था कि अरिजीत सिंह का कार्यक्रम G-20 प्रोग्राम से टकरा रहा था इसलिए रद्द किया गया है। इसके पीछे उनके गाने के बोल नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि भारत की जी-20 अध्यक्षता को लेकर एक कार्यक्रम कन्वेंशन हॉल में होगा, जो इको पार्क के ठीक सामने है।