Photos: मालदीव्स पहुंचीं Malaika Arora ने शेयर कीं तस्वीरें, ‘आहट की आत्मा लग रही’ बोलकर ट्रोल करने लगे लोग
Malaika Arora: लाखों लोगों की इंस्पिरेशन मलाइका अरोड़ा फिटनेस को बहुत सीरियसली लेती हैं। ऐसे में वह घर पर रिलैक्सिंग मूड में हो या हॉलिडे मनाने बाहर गई हों हमेशा अपन डेली रुटीन वॉर्मअप जरूर करती हैं।

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपनी लाइफ को बहुत अच्छे से एंजॉय कर रही हैं। लाखों लोगों की इंस्पिरेशन मलाइका अरोड़ा फिटनेस को बहुत सीरियसली लेती हैं। ऐसे में वह घर पर रिलैक्सिंग मूड में हो या हॉलिडे मनाने बाहर गई हों हमेशा अपन डेली रुटीन वॉर्मअप जरूर करती हैं। मलाइका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं। इन तस्वीरों में मलाइका स्ट्रेचिंग करती दिख रही हैं। मलाइका मालदीव्स इस शूट के लिए गई थीं। फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ और स्टाइलिस्ट तान्या घावरी दोनों इस दौरान मलाइका के साथ थे।
मलाइका की इन फोटोज को देख कर उनके फैंस मलाइका से इंस्पिरेशन ले रहे हैं। तो वहीं इन तस्वीरों को देख कर मलाइका के फॉलोअर्स उनकी तस्वीरों पर चुटकी लेते दिख रहे हैं। इसके अलावा कुछ मलाइका का मजाक उड़ा रहे हैं। किसी ने मलाइका को कहा ‘हेलो आंटी जी’, तो कोई बोला- ‘अर्जुन कहां हैं मलाइका जी’। इस बीच एक यूजर मजाक उड़ाते हुए कहता- ‘जूम करके देखो एक दम आहट की आत्मा लग रही’।
इन कमेंट्स को देख कर मलाइका के फैंस उन्हें सपोर्ट करते दिखे और फालतू बोलते हुए लोगों की बोलती बंद करते नजर आए। मलाइका के एक सपोर्टर ने कहा- ‘जो कह रहे है कहने दो पर मलाइका ट्रस्ट में तुम 44 की एज में इतनी जबरदस्त लग रही हो।’ तो कोई बोला- ‘मलाइका को ऐसा बोलने वाले लोगों पहले खुद को देखो’। देखें मलाइका की तस्वीरें:-
मलाइका द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में एक्ट्रेस पोज दिए खड़ी हैं। मलाइका का बैकग्राउंड बेहद जबरदस्त इफेक्ट दे रहा है।
मलाइका की ये तस्वीरें उनके फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही हैं। ऐसे में मलाइका फैंस इन फोटोज को खूब शेयर कर रहे हैं।
मलाइका अरोड़ा के फैंस दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर भी मलाइका की पॉपुलैरिटी काफी है ऐसे में मलाइका इन दिनों और भी अच्छा कंटेंट अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।
योगा से रिलेटेड मलाइका बहुत सारा स्टफ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करती हैं।