Maharashtra Govt Formation: महाराष्ट्र राजनीति पर परेश रावल ने कहा, ’23 नवंबर को Laughter Day घोषित कर देना चाहिए’
Maharashtra Govt Formation, Bollywood celebrities reaction : महाराष्ट्र राजनीति में रातोंरात हुआ बड़ा उलटफेर हुआ और बीजेपी ने एनसीपी के साथ गठबंधन करते हुए सरकार बना ली। जिसके बाद से इस मामले पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं।

Maharashtra govt formation news: देश की हर बड़ी घटना में बॉलीवुड जुड़ ही जाता है। आज महाराष्ट्र में सत्ता के बड़े उलटफेर पर भी बॉलीवुड से प्रतिक्रिया आने लगी है। सुबह आंख खुलते ही खबर आई कि बीजेपी और अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी ने मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली। देवेंद्र फडनवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बन गए। इस राजनीतिक घटनाक्रम पर बॉलीवुड से सबसे पहले प्रतिक्रिया आई परेश रावल का की तरफ से।
परेश रावल ने ट्वीट करते हुए लिखा— ‘जो औरत अपनी सौतन को बेवा बनाने के लिये अपने ही पति का गला दबा दे उस का ये ही हाल होता है!’ इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा, ’23 नवंबर को Laughter Day घोषित कर देना चाहिए।’
जावेद जाफरी ने ट्वीट के जरिए जनता से सवाल पूछा है। जावेद ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं चुनाव के बाद अपना वोट बदलने का इच्छुक हूं, क्या मैं ये कर सकता हूं? अगर नहीं तो चुनाव के बाद नेता अपनी पार्टी कैसे बदल सकते हैं? जावेद ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि ऐसा सवाल जिसका कोई जवाब नहीं दे सकता।
आप हमारे इस ब्लॉग पर बने रहिए जिसमें हम आपको न सिर्फ बॉलीवुड सेलिब्रिटी की इस खबर पर प्रतिक्रियाएं बताएंगे बल्कि इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम पर वायरल हो रहे गाने, मीम्स और जोक्स भी बताएंगे…
Highlights
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रौशन की फिल्म वॉर और super 30 की याद आ रही है लोगों को
टीवी जगत के सबसे बड़े शो में से एक game of thrones से महाराष्ट्र के हालात की तुलना की जा रही है।
एक यूजर ने मनोज वाजपेयी की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से शिवसेना की तुलना की है।
एक यूजर ने हिट सॉन्ग इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता से शिवशेना के हालात को जोड़ते हुए मीम शेयर किया है।
महाराष्ट्र में इस वक्त अगर किसी को सबसे बड़ा झटका लगा है तो वो शिवसेना को है ऐसे में यूजर सोशल मीडिया पर जमकर शिवसेना का मजाक बना रहे हैं।
महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बन गई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर जमकर मीम शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने महाराष्ट्र के हालात की तुलना कल रोहित शर्मा द्वारा पकड़े गए शानदार कैच से की है।