Director Sanoj Mishra Controversy: ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ जैसी फिल्म बना चुके डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) महाकुंभ वाली मोनालिसा को अपनी अगली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ ऑफर करके काफी लाइमलाइट में आए। हालांकि, ऑफर करने के बाद सनोज काफी सुर्खियों में तब रहे जब वसीम रिज्वी ने उन्हें अय्याश किस्म का बता दिया। इन आरोपों को उन्होंने झूठ बताया था। ऐसे में अब रेप के आरोप में वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। इसी बीच उन्होंने जेल में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। डायरेक्टर ने जेल में हफ्ता वसूली के आरोप लगाए हैं। इसके लिए उन्होंने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को शिकायत पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की अपील की है।
एबीपी न्यूज की मानें तो सनोज मिश्रा ने आरोपों लगाया है कि जेल में बंद कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के कैदी हैं, जो लगातार उन पर मानसिक दबाव बना रहे हैं। उनसे हर हफ्ते मोटी रकम वसूलने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही सनोज ने अपनी शिकायत में ये भी दावा किया है कि पैसे ना देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। उनके इस खुलासे और आरोपों ने जेल सुरक्षा व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सनोज मिश्रा के वकील एपी सिंह ने जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते अंदर अपराधियों का एक नेटवर्क एक्टिव होने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि इस एक्टिव नेटवर्क की वजह से जेल व्यवस्था की धज्जियां उड़ी हुई है। एपी सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो उनके क्लाइंट सनोज मिश्रा को जान का खतरा हो सकता है।
DG जेल से की कार्रवाई की मांग
इस शिकायत में DG जेल से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की गई है। साथ ही सनोज मिश्रा को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी गई। हालांकि, इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। मगर मामला तूल पकड़ता दिख रहा है।
गौरतलब है कि सनोज मिश्रा रेप के आरोप में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। पिछले दिनों ही उनके साथ काम करने वाली एक महिला ने उन पर रेप का आरोप लगाया था, जिसके बाद दिल्ली के नबी करीम पुलिस स्टेशन ने हिरासत में लिया। हालांकि, उसके कुछ समय के बाद ही एक महिला का वीडियो सामने आया। इसमें उसने दावा किया कि उसके साथ कोई रेप नहीं हुआ है। वो वसीम रिज्वी के बहकावे में आ गई थी। हालांकि, इस मामले में सनोज अभी तक जेल से बाहर नहीं आ पाए हैं।
