बॉलीवुड एक्टर ने लिखा- राकेश टिकैत भूल गया है कि आंदोलन के बाद घर जाना ही है, फिर बाबा जी…; हुए ट्रोल
गजेंद्र चौहान के इस ट्वीट और इसकी भाषा पर ट्विटर यूजर्स भड़क गए। अजय कुमार नाम के यूजर ने लिखा, 'गजेंद्र चौहान जी क्या आप यह कहना चाहते हैं कि योगी सरकार गुंडागर्दी..

कृषि कानूनों के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों के किसान अभी भी दिल्ली की सीमा पर डटे हैं और इन कानूनों की वापसी की मांग पर अड़े हैं। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने इन कानूनों के अमल पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दिया है और इसकी समीक्षा के लिए कमेटी गठित की है तो दूसरी तरफ सरकार ने इन कानूनों को डेढ़ साल तक टालने का प्रस्ताव भी दिया है। हालांकि किसानों का कहना है कि जब तक कानून वापस नहीं होंगे तब तक वह अपने घर नहीं लौटेंगे।
गाजीपुर और सिंधु बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के समानांतर ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया है। किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे प्रमुख चेहरों में से एक भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी हैं। टिकैत ने ऐलान किया है कि जब तक कानून वापस नहीं होंगे तब तक वह अपने गृह जिले मुजफ्फरनगर की सीमा में दाखिल नहीं होंगे। आपको बता दें कि राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव के रहने वाले हैं।
किसान आंदोलन पर सियासत के बीच चर्चित सीरियल ‘महाभारत’ में युधिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गजेंद्र चौहान ने राकेश टिकैत को लेकर एक ट्वीट किया और एक तरीके से उन्हें चेतावनी दी। चौहान ने ट्वीट किया, ‘राकेश टिकैत भूल गया है आंदोलन खत्म करके उसे कभी न कभी वापस अपने घर UP के बागपत में आना है, फिर बाबाजी कायदे से धनिया बोयेंगे।’
राकेश टिकैत भूल गया है आंदोलन खत्म कर के उसे कभी न कभी वापस अपने घर UP के बागपत में आना है फिर बाबाजी कायदे से धनिया बोयेंगे
— Gajendra Chauhan (@Gajjusay) January 21, 2021
गजेंद्र चौहान के इस ट्वीट और इसकी भाषा पर ट्विटर यूजर्स भड़क गए। अजय कुमार नाम के यूजर ने लिखा, ‘गजेंद्र चौहान जी क्या आप यह कहना चाहते हैं कि योगी सरकार गुंडागर्दी करती है या फिर हमारे देश में आंदोलन करना गुनाह है। आपकी सोच बहुत ही घटिया है।’ कृष्ण किशोर ने लिखा, ‘धनिए को राकेश टिकैत ट्रैक्टर से जोत देगा। धमकी देने के अलावा और कुछ आता है? चिंता मत करो 2022 नजदीक ही है देख लेना।’
आनंद श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा, ‘गजेन्द्र जी, जब राकेश टिकैत को धमकी दे रहे हैं खुलेआम तो फिर सोचिए ये सरकार गरीब किसानों के साथ क्या सलूक करेगी। जो सरकार आंदोलन करने पर खुलेआम ऐसे धमकी दे रही है वो क्या वास्तव में किसानों के हित में सोचेगी। स्पष्ट है कि सरकार को किसानों से नहीं सिर्फ कुर्सी से मतलब है।’ प्रबल मिश्रा ने लिखा, ‘राकेश टिकैत सही कर रहे या ग़लत इसके बारे में मै कुछ नहीं कहूंगा। पर सर्वप्रथम वो देश के एक सम्मानित किसान हैं, उनके बारे में इस तरह का वक्तव्य देना अनुचित है। किसान उनके साथ हैं, तभी तो वह किसानों के लिए आवाज उठा रहे हैं।