Madhuri Dixit: ‘धक-धक’ गर्ल माधुरी दीक्षित अपने अभिनय के साथ साथ अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए भी जानी जाती हैं। अपनी अदाओं और स्माइल से वह फैंस के दिलों में आज भी राज करती हैं। माधुरी की फिल्मों के अलावा उनके रुमर अफेयर के किस्से भी काफी चर्चा में थे। आज माधुरी दीक्षित का 53वां जन्मदिन है। आइए जानते हैं बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित के जीवन से जुड़ी कुछ बातें।
अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित की मुलाकात एक फोटो शूट के दौरान हुई थी। उस वक्त दोनों के बीच में अच्छी ट्यूनिंग बैठ गई थी। वहीं माधुरी को अजय से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। खबरें थीं कि माधुरी ने अजय से अपने प्यार का इजहार किया था। वहीं अजय को भी माधुरी पसंद थीं ऐसे में दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई। माधुरी और अजय कई बार साथ में आते जाते दिखते, इवेंट्स पर दोनों साथ दिखाई देने लगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब से अजय ने माधुरी दीक्षित पर ध्यान लगाना शुरू किया था, उनके क्रिकेट करियर पर भी फर्क पड़ने लगा था। ऐसा कहा जाता है कि माधुरी अजय को बॉलीवुड में भी एंट्री दिलाना चाहती थीं। लेकिन तभी अजय जडेजा की किस्मत ने पलटी मारी और उनका नाम मैच फिक्सिंग कॉन्ट्रोवर्सी में आ गया। तभी से माधुरी ने भी अजय से दूरियां बना लीं।
माधुरी नहीं चाहती थीं कि उनका नाम किसी कॉन्ट्रोवर्सी में बेवजह घसीटा जाए। वहीं ऐसी खबरें थीं कि अजय के परिवार वाले मिडिल क्लास फैमिली से नाता नहीं जोड़ना चाहते थे। ऐसे में माधुरी को अजय से दूरी बनाने में वक्त नहीं लगा।
इससे पहले माधुरी दीक्षित की अफेय़र की खबरें संजय दत्त के साथ भी आई थीं। लेकिन संजय दत्त के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी (1993 बॉम्ब ब्लास्ट) के बाद से ही माधुरी ने अपनी राहें अलग कर ली थीं। माधुरी नहीं चाहती थीं कि उनके करियर में किसी भी तरह से अड़चनें आएं या किसी कॉन्ट्रोवर्सी में उनका नाम शामिल हो।
साल 1999 में माधुरी दीक्षित ने डॉ. श्रीराम नेने से शादी कर ली। शादी के बाद वे अमेरिका में सेटल हो गई थीं और लंबे समय तक फिल्मों में काम नहीं किया। लेकिन बाद में वह भारत वापस आ गईं और मुंबई में आशियाना बना लिया।