निकोल और मेरे पास परिवार बढ़ाने का वक्त नहीं है: लेविस हेमिल्टन
फॉर्मूला 1 चैम्पियन लेविस हेमिल्टन का कहना है कि उनके और उनकी प्रेमिका निकोल शेजिंगर के पास परिवार बढ़ाने का वक्त नहीं है। ‘डिजिटल स्पाई’ की खबर के अनुसार, हालांकि 29 वर्षीय हेमिल्टन का कहना है कि उन्हें और उनकी प्रेमिका दोनों को बच्चे बहुत पसंद हैं। निकोल अपने एलबम ‘पुसीकैट डॉल’ के लिए मशहूर […]
फॉर्मूला 1 चैम्पियन लेविस हेमिल्टन का कहना है कि उनके और उनकी प्रेमिका निकोल शेजिंगर के पास परिवार बढ़ाने का वक्त नहीं है।
‘डिजिटल स्पाई’ की खबर के अनुसार, हालांकि 29 वर्षीय हेमिल्टन का कहना है कि उन्हें और उनकी प्रेमिका दोनों को बच्चे बहुत पसंद हैं। निकोल अपने एलबम ‘पुसीकैट डॉल’ के लिए मशहूर हैं।
हेमिल्टन का कहना है, ‘‘हमारे करियर को संभवत: लोग समझ नहीं पाते। वह लॉस एंजिलिस में रहती है। मैं मोनाको में रहता हूं और हम दोनों अकसर बाहर ही रहते हैं।’’
उनका कहना है, ‘‘कार्यक्रम में हमेशा बदलाव होता रहता है। वह फिलहाल ‘कैट्स’ कर रही है इसका मतलब है कि वह अगले दो महीने के लिए ब्रिटेन में है और मैं कहीं और जा रहा हूं अपने प्रशिक्षण के सिलसिले में। इसका मतलब है कि साल में हम अकसर दूर ही रहते हैं लेकिन लोग देख सकते हैं कि हमारे रिश्ते में गहराई है और हम लगभग सात साल से साथ हैं।’’