भारती ने अपने बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर की कड़ी मेहनत, अनोखे अंदाज में किया विश
कॉमेडियन भारती सिंह हाल ही गए अपने बॉयफ्रेंड को हर्ष लिंबाचिया के बर्थडे पर एक अनोखा गिफ्ट दिया।

कॉमेडियन भारती सिंह हाल ही गए अपने बॉयफ्रेंड को हर्ष लिंबाचिया के बर्थडे पर एक अनोखा गिफ्ट दिया। अब तक आपने सुना होगा कि ज्यादातर सेलिब्रिटी अपने चहेते के साथ या तो कहीं सरप्राइज वीकेंड हॉलीडे या फिर पार्टी करते हैं। लेकिन भारती ने अपने बॉयफ्रेंड को खुश करने के लिए ऐसा कुछ न करके कुछ अलग ही हुआ। हालांकि इसके लिए उन्हें खुद से थोड़ी मेहनत करनी पड़ा। दरअसल, बारती चाहती थीं कि वे हर्ष के बर्थडे पर कुछ ऐसा करें जो दूसरों से हटकर हो और किया भी ऐसा। भारती ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट में अपनी और हर्ष की एक फोटो शेयर कर उनकी जमकर सराहना की और भविष्य में उनके कामयाब होने की बातें लिखीं। उन्होंने सोशल एकांउट पर अपने साथ हर्ष की ढेरों फोटो को एक कोलाज में पिरोकर अपलोड किया। भारती के द्वारा दिया गया यह गिफ्ट में उनके बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरा नजर आया। बता दें कि कुछ दिन पहले ही उनकी हर्ष के साथ इंगेजमेंट की खबरें आई थीं, लेकिन बाद में भारती ने ऐसा होने से इंकार कर दिया।
हालांकि वे दोनों अपने रिश्ते को अगले ले जाना चाहते हैं मगर उसके लिए अभी थोड़ा और समय हैं। गौरतलब है कि भारती और हर्ष एक-दूसरे को दो सालों से डेट कर रहे हैं। दोनों एक दूसरे को 7 सालों से जानते हैं। इन दोनों का रिश्ता भविष्य में कहां तक जाएगा यह तो वक्त ही बताएगा। हम तो यही उम्मीद करते हैं कि दोनों हंसते रहें और अपने रिश्ते को एक नया आयाम दें।
https://www.instagram.com/p/BP29J4rD4Ya/?taken-by=bharti.laughterqueen
https://www.instagram.com/p/BP2zmFWDK3_/?taken-by=bharti.laughterqueen
https://www.instagram.com/p/BO5IqvKD573/?taken-by=bharti.laughterqueen
https://www.instagram.com/p/BP6Rf-1jKvO/?taken-by=bharti.laughterqueen
https://www.instagram.com/p/BOzYIvDjDmw/?taken-by=bharti.laughterqueen
https://www.instagram.com/p/BOsj7JtDcL_/?taken-by=bharti.laughterqueen
https://www.instagram.com/p/BN7u7c2DmTs/?taken-by=bharti.laughterqueen
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।