हमेशा बॉलीवुड पर हॉलीवुड का क्रेज़ देखने को मिलता था लेकिन ‘क्वीन’ कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ का हिट सॉन्ग ‘घनी बावरी’ का जादू ना सिर्फ हिन्दी सिनेमा बल्कि हॉलीवुड पर भी सिर चढ़कर बोल रहा है।
जी हां, सिंगर लेडी गागा का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है जो आज कल लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल हो गया है।
इस वीडियो में लेडी गागा ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के ‘घनी बावरी’ गाने पर ठुमके लगाती हुईं नज़र आ रहीं हैं।
इस वीडियो को किसी फैन ने यूट्यूब पर डाला है और उसने इसकी एडिटिंग इतनी अच्छे से की है कि कई बार आप सोचने लग जाएंगे कि कहीं लेडी गागा डांस करने के साथ ही इस गाने को गा भी तो नहीं रही हैं।
वीडियो में देखें कैसे लेडी गागा रंग गई कंगना के रंग में और नाचने लगी ‘घनी बावरी’:
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे लेडी गागा के कई म्यूजिक वीडियो के फुटेज लिए गए हैं और इस वीडियो को दिलचस्प बना दिया गया
कंगना रनौत और आर. माधवन की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
इस फिल्म के सभी गाने भी सुपरहिट रहे। ‘घनी बावरी’ में तो कंगना ने सभी को नचा ही दिया है। और अब लेडी गागा भी इस गाने पर पूरे जोश के साथ थिरकती हुईं नज़र आ रहीं है।
PHOTOS: कंगना के ‘घनी बावरी’ का जादू लेडी गागा पर छाया
अब इस गाने पर लेडी गागा को डांस करते लोग देख रहे हैं और खूब हंस-हंस कर पागल हो जा रहे हैं।