Kundali Bhagya: कुंडली भाग्य में इस वक्त काफी मेलो ड्रामा देखने को मिल रहा है। प्रीता ने जैसे तैसे बात को संभाला और हॉस्पिटल से पुलिस को रफा दफा किया है। दरअसल, माहिरा की मां हॉस्पिटल में पुलिस ले आई थी, और वह कह रही थी कि वह करण को जेल पहुंचाएगी, क्योंकि माहिरा की हालत करण की वजह से ऐसी हुई है।
इधर, पुलिसवालों ने जब कहा कि पूरी लूथरा फैमिली अरेस्ट होगी तो सब चौंक गए। ऐसे में प्रीता ने बात को संभाला। लेकिन करण की मां बेहद गुस्से में आ गई और इस बार भी उन्होंने प्रीता को इसका दोष दिया। लेकिन प्रीता टूटी नहीं क्योंकि इस बार करण उसके साथ है। करण प्रीता को शुक्रिया कहता है। प्रीता रोमांटिक अंदाज में कहती है कि जो सच था मैंने वही कहा।
अब प्रीता को करण के चहरे पर एक फिक्र सी दिखने लगी है। वह अपनी बहन सृष्टि और समय से डिसकस करती है कि करण को किसी बात की चिंता है। प्रीता दोनों से ये भी कहती है कि उसे लगता है कि माहिरा को कुछ हुआ ही नही है। प्रीता अपनी बहन और समय को कहती है कि वह दरवाजे के पास ही खड़े हो जाएं, डॉ जैसे ही आए माहिरा के बारे में सारी इंफोर्मेशन निकालो।
अब प्रीता को अहसास होता है कि करण मुसीबत में पड़ सकता है। करण इधर, गुमसुम हो जाता है। गहरी सोच में डूबा देख प्रीता करण से कहती है कि क्या हुआ करण सब ठीक है। तो करण मुस्कुरा कर कहता है कि हां प्रीता ठीक है तुम टेंशन मत लो। प्रीता समझ जाती है कि करण को भी अहसास है कि कुछ गलत हो सकता है। तभी पता चलता है कि माहिरा ठीक है। यहां, माहिरा की मां चिल्ला चिल्ला कर माहिरा से कहती है कि अगर उसने लूथरा फैमिली के खिलाफ कंप्लेंट नहीं कराई तो घर के दरवाजे उसके लिए हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे। अब ऐशे में माहिरा क्या करने वाली है? क्या करण के लिए माहिरा मुश्किलों भरा रास्ता बना रही है, क्या प्रीता करण की मदद कर पाएगी ? ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है।